राज्य

Rajasthan kota 12 day long GAD Ganesh Mela begins, Chambal Foundation is distributing 525 clay…

गणेश चतुर्थी पर चंबल फाउंडेशन महिला विंग 525 मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमाएं बांटेगी। महिला विंग की अध्यक्ष ममता त्रिपाठी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज से अभियान का आगाज किया है। आज गणेश की 101 प्रतिमाएं भक्तों को दी हैं। इस दौरान मुख्य अतिथ

.

डॉ. गुप्ता ने कहा कि परंपरागत रूप से प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) या प्लास्टिक से बने गणेश जी का विसर्जन नदियों व तालाबों में किया जाता है। जल स्रोत प्रदूषित हो जाते हैं। जलीय जीवों की मृत्यु तक हो जाती है। इस कारण पुण्य का भाव भी पाप में बदल जाता है।

चंबल फाउंडेशन अध्यक्ष बृजेश शर्मा नीटू ने बताया कि फाउंडेशन कई सालों से ईको-फ्रेंडली गणेश की परंपरा को बढ़ावा दे रहा है। आने वाले समय में शहर के विभिन्न हिस्सों में विशेष शिविर लगाकर लोगों को मिट्टी से गणेशजी बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिन परिवारों को गणेशजी की प्रतिमाएं दी गईं, उन्हें यह शपथ भी दिलाई गई कि विसर्जन घर पर ही गमले या मिट्टी में किया जाएगा, ताकि पर्यावरण की रक्षा हो सके।

जीएडी सर्किल पर गणेश मेला शुरू।

जीएडी सर्किल पर गणेश मेला शुरू

जीएडी गणेश मेला समिति की ओर से श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास जीएडी सर्किल पर लगने वाले 12 दिवसीय गणेश मेला सोमवार से शुरू हो गया। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मामा ने बताया कि मेले में 150 खरीददारी की दुकानें, 20 से अधिक झूले और 50 चाट पकौड़ी खाने पीने के स्टॉल्स लग चुके हैं। इसके अलावा फुटकर दुकानदार भी आए हैं। देवेंद्र चौधरी ने बताया कि बूंदी तीज मेला समाप्त होने पर वहां के दुकानदार भी संपर्क कर रहे हैं।

समिति के संरक्षक नरेन्द्र बिरला ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे भगवान गणेश जी की प्रतिमा को बैंड बाजों के साथ धूमधाम से जीएडी सर्किल पर लाया जाएगा। इस दौरान 2100 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में चलेंगी। जो तीन बत्ती सर्किल से शुरू होकर जीएडी पहुंचेंगी। 27 अगस्त को सुबह 9 बजे 14 फीट की श्रीगणेश प्रतिमा की पूजा पाठ और मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत स्थापना की जाएगी। इस दौरान आतिशबाजी भी की जाएगी।

मेले में 28 अगस्त से 6 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जीएडी गणेश जी का प्रतिदिन विशेष श्रृंगार किया जाएगा। मेले में बच्चों के झूले, चौपाटी, गुब्बारे की दुनिया, ट्रेन, नाव जैसे मनोरंजन की व्यवस्था की गई है।

ये होंगे कार्यक्रम

  • 28- 29 अगस्त- डांस कंपीटिशन
  • 30 अगस्त- अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
  • 31 अगस्त-जयपुर की डांसर दिशा द्वारा परफॉमेंस
  • 1 सितंबर- हाड़ौती केसरी दंगल (महिला/पुरूष)
  • 2 सितंबर- राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • 3 सितंबर- कलाफ्टर शो (पन्या सेपट)
  • 4 सितंबर – स्टार नाइट
  • 5 सितंबर- भजन संध्या
  • 6 सितंबर- गणपति शोभायात्रा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button