राष्ट्रीय

MP Alok Sharma said: Bhopal does not belong to Muslims | भाजपा सांसद बोले- ये भोपाल मुसलमानों…

भाजपा सांसद आलोक शर्मा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।

भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये भोपाल मुसलमानों का भोपाल नहीं है। ये भोपाल सम्राट अशोक का है। प्रतिहार वंश, चंद्रगुप्त मौर्य, राजा भोज परमार वंश का भोपाल है। यह भोपाल रानी कमलापति का है। आएं और हम सब लोग मि

.

सांसद आलोक भोपाल के करोंद में एक मटकी फोड़ कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने आयोजित किया था। मंच से लोगों को संबोधित करने के दौरान उन्होंने ये बात कही। कार्यक्रम में आलोक शर्मा ने शारिक मछली से लेकर प्यारे मियां तक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लव जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भाजपा सांसद के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा की सोच देश-विरोधी है। ये सांसद बने हैं या केवल बयानबाज बने हैं।

पटवारी बोले- सांसद की बुद्धि पर तरस आता है भोपाल सांसद के बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- आलोक शर्मा की बुद्धि पर मुझे तरस आता है। ये भोपाल मप्र का है, देश का है। एक-एक नागरिक का है, ये सांसद बने हैं या केवल बयानबाज बने हैं। यह कहना कि ये इसका नहीं, वो उसका नहीं हैं। तब ही तो हम कहते हैं कि आप संविधान विरोधी हो, अंबेडकर विरोधी, दलित विरोधी और देश विरोधी हो।

मंत्री विश्वास सारंग ने किया आलोक का समर्थन कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने आलोक शर्मा के बयान का समर्थन किया है। विश्वास सारंग ने कहा कि हम सालों से कहते आ रहे हैं कि नवाबों और मुगलों ने भोपाल पर कब्जा किया था। मुगलों और नवाबों का यहां पर कोई हक नहीं रहा। यह शहर नवाबों का नहीं बल्कि राजा भोज और रानी कमलापति का है।

भोपाल नवाब को गद्दार बता चुके नगर निगम अध्यक्ष यह पहली बार नहीं है। जब किसी बीजेपी नेता ने भोपाल को लेकर ऐसी बात कही हो। इससे पहले नगर निगम के सभापति ने भी भोपाल नवाब को गद्दार बता चुके हैं। जिस पर काफी हंगामा हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button