एक टेस्ट पारी में 500 से ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज, एक ने की थी 141 ओवर तक बैटिंग; लिस्ट…

टेस्ट, क्रिकेट का सबसे प्राचीन फॉर्मेट है, जिसे शुरू हुए एक सदी से भी ज्यादा समय बीत चुका है. इस फॉर्मेट ने डॉन ब्रैडमैन, विव रिचर्ड, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान बल्लेबाज देखे हैं. चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में क्रिकेट से रिटायरमेंट ली है, उन्हें भी टेस्ट के महानतम बल्लेबाजों में से एक के रूप में याद रखा जाएगा. ऐसे ही महान बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट पारी में 500 से भी ज्यादा गेंद खेल ली थीं. यहां आपको उन्हीं क्रिकेटरों की लिस्ट देखने को मिलेगी.
टेस्ट पारी में 500 से ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज
गैरी कर्स्टन से लेकर ब्रायन लारा और सनथ जयसूर्या समेत कई सारे क्रिकेटर एक ही टेस्ट पारी में 500 या उससे ज्यादा गेंद खेल चुके हैं. भारतीयों की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक पारी में 500 से ज्यादा गेंद खेली हों. उन्होंने यह कारनामा साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट में किया था. पुजारा ने उस पारी में 525 गेंद खेलकर 202 रनों की पारी खेली थी.
ब्रायन लारा एक ही टेस्ट पारी में दो बार 500 से अधिक गेंद खेल चुके हैं. उन्होंने एक बार 582 गेंद खेलकर 400 रन बनाए थे, वहीं एक अन्य पारी में उन्होंने 538 गेंदों में 375 रनों की पारी खेली थी. हालांकि वो अकेले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने एक टेस्ट पारी में 500 या उससे ज्यादा गेंद खेलने का कारनामा एक से ज्यादा बार किया हो.
एक ने खेले थे 141 ओवर
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में गेंदों के मामले में सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के लियोनार्ड हटन के नाम है, 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में एक ही पारी में 847 गेंद खेली थीं. वो एक टेस्ट पारी में 800 या उससे ज्यादा गेंद खेलने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अकेले ही 141.1 ओवर बल्लेबाजी कर डाली थी. उस मैच में हटन ने 364 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें:
वहां PCB चेयरमैन का ‘भीख’ वाला बयान हुआ वायरल, यहां भारत-पाक मैच पर वसीम अकरम कह गए बड़ी बात