राज्य

Smuggler arrested with liquor worth 15 lakhs | 15 लाख की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: एसी…

एसी पार्ट्स की आड़ में हरियाणा शराब की गुजरात तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 15 लाख की शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा है। एसी पार्ट्स की आड़ में हरियाणा शराब की गुजरात तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

.

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि ऑपरेशन स्वच्छता के तहत अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रोककर ड्राइवर महेंद्र सिंह पुत्र गोकुल सिंह रावत निवासी छिपोला पुलिस थाना भीम राजसमंद से पूछताछ की। ड्राइवर ने कंटेनर में एसी पार्ट्स होना बताया।

शक होने पर पुलिस ने कंटेनर को चौकी पर खड़ा करवाया। कंटेनर की तलाशी में एसी पार्ट्स की आड़ में हरियाणा निर्मित शराब मिली। शराब परिवहन के कागजात नहीं मिलने पर ट्रक समेत शराब को जब्त कर लिया। पुलिस ने ट्रक से 169 कार्टन शराब बरामद की है। जिसकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ड्राइवर महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर शराब तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button