ED को देख दीवार कूदकर भागे TMC विधायक, बीजेपी ने कसा तंज, अमित मालवीय बोले- डायरेक्टर ममता…

पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक जीवन कृष्ण साहा के कई ठिकानों पर छापा मारा. इस मामले में टीएमसी विधायक की गिरफ्तारी पहले भी हुई थी, जिसके बाद वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जमानत पर हैं. ईडी की टीम को आता देख विधायक घर की चारदीवारी फांदकर भागने लगे. उन्होंने अपना फोन भी झाड़ियों में फेंक दिया. इसे लेकर बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने टीएमसी चीफ ममता बनर्जी पर तंज कसा है.
अमित मालवीय का ममता बनर्जी पर तंज
अमित मालवीय ने एक्स वीडियो पोस्ट कर कहा, “टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा का ईडी से बचने के लिए दीवारों पर छलांग लगाना, अपना फोन तालाब में फेंकना और बॉलीवुड स्टाइल में भागना कुछ और नहीं, बल्कि खुद ममता बनर्जी की ओर से निर्देशित एक फ्लॉप सीन है.” ईडी ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में कृष्ण साहा को मुर्शिदाबाद जिले में उनके आवास से गिरफ्तार किया है. उन्होंने जो अपना फोन पानी में फेंका था उसे बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
‘टीएमसी का पूरा नेटवर्क गलत कामों से है’
अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि टीएमसी की रणनीति बंगाल को लूटने और फिर जवाबदेही से बचने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाने की है. उन्होंने कहा, “टीएमसी का पूरा नेटवर्क उसके गलत कामों से वाकिफ है. यह न्याय के प्रति टीएमसी के अवमानना को दर्शाती है. पूरा टीएमसी तंत्र कांप रहा है, क्योंकि उन्हें अपने पापों का पहाड़ याद है.”
उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी दोनों को अपने धन-बल वाले नेटवर्क के उजागर होने का डर है. उन्होंने कहा, “इस तरह के स्टंट से ममता बनर्जी बच नहीं सकती हैं. अगले साल बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं टीएमसी की धबराहट साफ तौर पर देखी जा सकती है.”
ये भी पढ़ें : भारत ने दिखाया बड़ा दिल, पाकिस्तान को पहले ही दे दी बाढ़ की चेतावनी, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे वाह-वाह