अब Zero CIBIL Score पर भी मिलेगा Loan! जानिए RBI के नए नियम और फायदे| Paisa Live | Now you can…

अगर आपका CIBIL स्कोर शून्य है और बार-बार लोन रिजेक्ट हो रहा है, तो अब आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। भारत सरकार और RBI ने अब बैंक और अन्य लेंडर्स के लिए साफ निर्देश जारी किए हैं कि सिर्फ कम या ज़ीरो सिबिल स्कोर के आधार पर लोन को रिजेक्ट नहीं किया जा सकता। माननीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मानसून सत्र के दौरान यह जानकारी दी कि RBI ने लोन के लिए कोई न्यूनतम क्रेडिट स्कोर अनिवार्य नहीं किया है। हालांकि लोन देने से पहले लेंडर्स आपकी वित्तीय स्थिति की पूरी जांच ज़रूर करेंगे — जैसे कि आपने पहले कोई लोन लिया है या नहीं, समय पर चुकाया है या नहीं, कोई लोन सेटल या माफ तो नहीं हुआ है। इसके अलावा, RBI के नियमों के अनुसार हर व्यक्ति को साल में एक बार मुफ्त क्रेडिट रिपोर्ट मिलनी चाहिए। और कोई भी क्रेडिट ब्यूरो ₹100 से ज्यादा नहीं ले सकता। अब लोन लेना और अपनी क्रेडिट हेल्थ को समझना हुआ और भी आसान!