राज्य

Wanted absconding for 2 years in NDPS case arrested | एनडीपीएस मामले में 2 साल से फरार वांटेड…

फिलहल पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में फरार 20 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड 2 साल से फरारी काट रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा

.

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बातया- आरोपियों की धरपकड़ अभियान के लिए ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है। एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी सुखराम विश्नोई के सुपरविजन और थानाधिकारी देवीचंद ढाका के नेतृत्व में टीम बनाई गई। गुड़ामालानी 5 सितंबर 2023 को स्कार्पियो गाडी में परिवहन करते 200 ग्राम अफीम बरामद की। वहीं तस्करी मामले में मालिक रमेश कुमार पुत्र कुंभाराम निवासी नेडीनाडी पुलिस थाना धोरीमन्ना लंबे समय से फरार चल रहा था। एसपी ने 20 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया। साथ थाने के टॉप-10 आरोपियों की सूची में शामिल किया गया।

गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका के नेतृत्व में टीम ने आरोपी रमेश कुमार की डिटेन करने के लिए निरंतर प्रयास किया। उसके रहने, घूमने, आने-जाने के संबंध में विशेष जानकारी जुटाई गई। टीम ने आरोपी को गांव रामजी का गोल इलाके से डिटेन किया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गुड़ामालनी में एक मामला दर्ज है। कार्रवाई एसआई जयकिशन, एएसआई हनुमानराम, हैड कांस्टेबल कमलसिंह, डीआरबी कांस्टेबल शिवरतन, कांस्टैबल चेतन, प्रवीण, शैतान सिंह, गणपत, पप्पूराम शामिल रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button