मनोरंजन

अक्षय कुमार की फीस का दसवां हिस्सा लेकर भी देता है खिलाड़ी से ज्यादा हिट, बार-बार नहीं होता…

अक्षय कुमार पिछले तीन दशकों से जनता का मनोरंजन कर रहे हैं और आज उनकी फीस लगभग 60 करोड़ है. इसी लिस्ट में एक और एक्टर भी शामिल हैं जो पिछले 30 सालों से ऑडिएंस का भरपूर एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. छोटे-छोटे रोल्स में उन्होंने अपना परफॉर्मेंस दिखाकर आज खुद को एक हिट मशीन के रूप में स्थापित किया है. अपने ने अभी तक नहीं पहचाना कौन हैं ये एक्टर? पढ़िए ये पूरी स्टोरी.

हिट फिल्में देने की गारंटी बन चुका है ये एक्टर
हम बात कर रहे हैं मनोज बाजपेयी की. उन्होंने 1994 में फिल्मी पर्दे पर कदम रखा था और आज वो लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में देने में माहिर हो चुके हैं. सत्या’ ने उन्हें मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का किंग बना दिया. इसके बाद एक्टर ने ‘शूल’, ‘कौन’, ‘अक्स’, ‘पिंजर’ और ‘जुबेदा’ जैसी कमाल  फिल्मों में अपना हुनर दिखाया.

द फैमिली मैन से उन्होंने वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू किया और लोगों के दिलों दिमाग में अपनी जगह बना बैठे. इसके बाद जोराम’, ‘गुलमोहर’ और ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ जैसी फिल्मों में भी उनके काम को सराहना मिली.

आज वो हिट फिल्में देने की गारंटी बन चुके हैं. फीस के मामले में भले वो अक्षय कुमार के पीछे हैं लेकिन उनका स्टारडम खिलाड़ी कुमार के बराबर ही है. दोनों के फीस को कंपेयर करें तो जहां अक्षय कुमार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 60-145 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं तो वहीं मनोज बाजपेयी अपनी एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. 


मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्में 
अक्षय कुमार की तरह ही मनोज बाजपेयी भी इस साल 3 बार अपनी फिल्मों के साथ नजर आएंगे. मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर को रिलीज होगी.

तो वहीं उनकी सुपरहिट सीरीज ‘फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन भी इस साल नवंबर के महीने में रिलीज होगा. बात करें अभिनेता कि अगली फिल्म की तो वो है ‘जुगनुमा’ जिसे लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है.

इसमें मनोज बाजपेयी के साथ दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, तिलोत्तमा शोम, हीरल सिद्धू और अवन पुकोट भी अहम किरदार निभा रहे हैं.गुनीत मोंगा और अनुराग कश्यप इस फिल्म के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.

कब आएगी ‘जुगनुमा’

ये फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी. मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी है. अंतरास्ट्रीय स्तर पर तारीफें बटोरने के बाद अब ये फिल्म भारत के सिनेमाघरों में बवाल मचाएगी.

अक्षय कुमार की तो वो इसके पहले केसरी 2, स्काई फोर्स और हाउसफुल 5 में नजर आ चुके हैं. खिलाड़ी कुमार की इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन ही किया था. अब उनकी अगली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button