Jaipur will witness the premiere of a Bollywood film | जयपुर बनेगा बॉलीवुड फिल्म के प्रीमियर का…

फिल्म ‘परम सुंदरी’ का प्रीमियर मंगलवार को जयपुर के प्रसिद्ध राजमंदिर सिनेमा में आयोजित किया जाएगा।
गुलाबी नगरी बॉलीवुड की चमक-दमक से जगमगाने वाली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ का भव्य प्रीमियर मंगलवार को जयपुर के प्रसिद्ध राजमंदिर सिनेमा में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट और नामचीन सेलेब्रिटीज
.
फिल्म के मुख्य कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर खुद प्रीमियर में शिरकत करेंगे और मीडिया व फैन्स से रूबरू होंगे। साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर और मैडॉक फिल्म्स के हेड दिनेश विजन भी मौजूद रहेंगे। इवेंट टीम इस प्रीमियर में दोनों स्टार्स की एंट्री को खास बनाने की तैयारी कर रही है। वहीं जयपुर के प्रशासनिक अधिकारियों, एंटरप्रेन्योर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को भी इन्वाइट किया जा रहा है।
फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुके हैं।
मैडॉक फिल्म्स की इस रोमांटिक फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सिद्धार्थ और जाह्नवी के अलावा रेन्जी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा भी नजर आएंगे। लंबे समय बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
सिद्धार्थ और जाह्नवी हालही में दिल्ली में नजर आए थे।
फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुके हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स के मुताबिक, ‘परम सुंदरी’ की ओपनिंग शानदार रहने वाली है और फिल्म पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है।
खास बात यह है कि 29 अगस्त को ‘परम सुंदरी’ की रिलीज के दिन न तो कोई दूसरी बड़ी बॉलीवुड फिल्म और न ही साउथ इंडस्ट्री की बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है। ऐसे में इस रोमांटिक फिल्म को जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है।