राज्य
Truck-trolley collision on NH-52 | एनएच-52 पर ट्रक-ट्रोले की टक्कर: ढाढ़र के पास ओवरटेक के…

चूरू में ट्रक और ट्रोले की टक्कर में घायल हुए हेल्पर को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चूरू में एनएच-52 पर गांव ढाढ़र के पास एक ट्रक और ट्रोले की टक्कर हो गई। सामने से आ रहे ट्रक के ओवरटेक करने के प्रयास में यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में ट्रोले का हेल्पर श्रवण कुमार घायल हो गया, जबकि ड्राइवर सुरक्षित रहा।
.
श्रीडूंगरगढ़ के रहने वाले श्रवण कुमार (48) ने बताया कि ट्रोला गुजरात से टाइल्स लेकर अंबाला जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रोला सड़क किनारे जा टकराया। घायल श्रवण कुमार को तत्काल निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने श्रवण कुमार का उपचार शुरू कर दिया है। अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार श्रवण कुमार की स्थिति स्थिर है और उनका इलाज जारी है।