राज्य
A procession was taken out in Unhel on the birth anniversary of Baba Ramdev | बाबा रामदेव के…

उन्हेल नागेश्वर कस्बे में बाबा रामदेव की सवारी निकाली गई।
झालावाड़ के गंगधार उपखंड क्षेत्र के उन्हेल नागेश्वर कस्बे में बाबा रामदेव की सवारी निकाली गई। रामदेव सेवा समिति मेघवाल समाज की ओर से आयोजित इस सवारी में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
.
समिति के अध्यक्ष बद्रीलाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी सवारी का आयोजन किया गया। सवारी कुमटिया रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर से शुरू हुई। यह कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची।
मार्ग में कस्बेवासियों ने जगह-जगह सवारी का स्वागत किया। लोगों ने पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। मंदिर पहुंचने पर आरती की गई। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कस्बेवासियों ने हिस्सा लिया।