राज्य
Demand for action against teacher who attempted rape | रेप का प्रयास करने वाले शिक्षक पर…

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया।
झालावाड़ के सुनेल कस्बे में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोपी शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से रेप का प्रयास करने का आरोप है।
.
एबीवीपी नगर मंत्री राहुल गौतम ने कहा कि आरोपी शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने मांग की कि छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए दोषी शिक्षक को सेवा से बर्खास्त किया जाए। साथ ही कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में पूर्व प्रांत संयोजक योगेंद्र नागर, पूर्व नगर मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राजावत समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।