मनोरंजन

जब नई-नई आई थीं परिणीति चोपड़ा, तब ऐसी दिखती थीं, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

परिणीति चोपड़ा ने 2011 में फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा को भी देखा गया था. हालांकि इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स और मिक्सड रिस्पॉन्स मिला था. अब आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

इसके बाद 2012 में उन्होंने अर्जुन कपूर के साथ इशकजादे में स्क्रीन शेयर किया. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया और ये बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया था. ये फिल्म भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

अदाकारा की अगली फिल्म की बात करें तो वो 2014 में आई हंसी तो फंसी है. फिल्म में एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में परिणीति ने हर किसी को अपनी क्यूटनेस से दीवाना बना लिया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जबरदस्त परफॉर्म किया था. इसे आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

परिणीति चोपड़ा ने 2013 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ शुद्ध देसी रोमांस में भी अपने एक्टिंग का खूब जलवा बिखेरा. गायत्री के रोल में एक्ट्रेस को लोगों ने बहुत प्यार दिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी दमदार परफॉर्मेंस दिया. घर बैठे इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

परिणीति चोपड़ा ने 2014 में दावत ए इश्क में भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा. आदित्य रॉय कपूर संग उनकी जोड़ी भी खूब जमी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. अब इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

मेरी प्यारी बिंदु 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्ट्रेस की जोड़ी आयुष्मान खुराना के साथ जमी. लेकिन फिल्म की कहानी फैंस को इंप्रेस करने में असमर्थ रही. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो घर बैठे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

2017 में ही परिणीति चोपड़ा गोलमाल अगेन में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने अपने रोल और क्यूटनेस से सभी को अपना मुरीद बना लिया. अपनी दमदार स्टोरीलाइन और कॉमेडी से फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में सफल रही. जीओ हॉटस्टार पर आप इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं.

Published at : 25 Aug 2025 03:20 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button