Plantation at Sampu Mahadev Temple in Dholpur | धौलपुर के सैंपऊ महादेव मंदिर में पौधारोपण: ट्री…

सैपऊ महादेव मंदिर में चंबल सेवा संस्थान ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
धौलपुर के ऐतिहासिक सैंपऊ महादेव मंदिर में चंबल सेवा संस्थान ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। समाजसेवी हरेंद्र की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामवासी, मंदिर के पुरोहित-महंत और युवा स्वयंसेवक शामिल हुए।
.
मंदिर प्रांगण में आम, नीम, पीपल और अशोक के पौधे लगाए गए। संस्थान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ धार्मिक धरोहर का संरक्षण करना है। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए हैं।
हरेंद्र गोधनिया ने इस पहल को प्रकृति और संस्कृति का संगम बताया। उन्होंने भविष्य में सामाजिक, धार्मिक और पर्यावरण संबंधी कार्यक्रमों की योजना की जानकारी दी।
राहुल राना ने कहा कि प्रकृति और संस्कृति एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने आस्था के साथ धरती के संरक्षण पर जोर दिया। कार्यक्रम में गिरीश इंदौली, अक्षय शुक्ला, शोरव, राघव, धर्मेंद्र और राजेश सहित कई लोग मौजूद रहे।