शिक्षा

Impact Feature IES College of Technology Bhopal gets autonomous recognition by UGC |…

  • Hindi News
  • Career
  • Impact Feature IES College Of Technology Bhopal Gets Autonomous Recognition By UGC

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IES यूनिवर्सिटी भोपाल मोस्ट प्रोमिसिंग यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल इंडिया, जहां छात्रों को मिलता है सर्वांगीण विकास का सुनहरा अवसर। IES यूनिवर्सिटी मध्यभारत के सर्वाधिक विश्वसनीय विश्वविद्यालय के रूप में सम्मानित है, जिसका मुख्य उद्देश्य इच्छुक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

IES कॉलेज ऑफ टेक्नालॉजी भोपाल को UGC द्वारा ऑटोनॉमस की मान्यता प्रदान की गई है। साथ ही आईईएस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी को 2024 में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेम वर्क NIRF द्वारा फार्मेसी केटेगरी में 101 -125 रैंक बेंड में स्थान मिला। वही IES कॉलेज ऑफ टेक्नालॉजी को भी NIRF द्वारा इंजीनियरिंग कैटेगरी में 201-300 के रैंक बेंड में स्थान मिला।

IES कॉलेज ऑफ टेक्नालॉजी भोपाल एक मात्र कॉलेज है जिसके सभी इंजीनियरिंग के कोर्स टोटल 8 कोर्स भारत सरकार के प्रतिष्ठित एनबीए से मान्यता प्राप्त है। ये देश के 5% मान्यता प्राप्त संस्था में ही हैं।

यहा इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, नर्सिंग, आयुर्वेद, पैरामेडिकल, एग्रीकल्चर साइंस, एजुकेशन, होटल मैनेजमेंट एवं बेसिक साइंस जैसे 105 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं।

हर साल की तरह इस बार भी आईईएस यूनिवर्सिटी के 2025 बैच के छात्रों का शानदार प्लेसमेंट हुआ। अभी तक जून 2025 में पासआउट होने वाले छात्रों का चयन देश की टॉप कंपनी जसपे, विप्रो, कॉग्निजेंट, डेलोइट, पियाजिओ, जायकी, माइन्ड ट्री आदि कई कंपनी में हुआ।

आईईएस यूनिवर्सिटी की कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग की संघवी शुक्ल ने जसपे द्वारा 21 लाख का पैकेज सर्वाधिक पैकेज हासिल किया।

वही 2025 बैच के लिए छात्रों को 5.25 एवरेज पैकेज साथ ही 60 से अधिक छात्रों को 2-5 कंपनी के मल्टीपल ऑफर भी मिले है। वही छात्रों के प्लेसमेन्ट का निरंतर क्रम जारी है। नेपटेल सर्टिफिकेशन कोर्स में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अलग अलग केटेगरी जिनमें एलीट + गोल्ड, एलीट + सिल्वर एवं एलीट केटेगरी में सर्टिफिकेशन हासिल किया।

वही कई छात्र ऑल इंडिया लेवल पर 1% कोर्स टॉपर एवं 5% कोर्स टॉपर प्राप्त कर संस्था को गौरवांवित किया।। आईईएस यूनिवर्सिटी एवं आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्‍नोलॉजी के सत्र 2024-25 के 1110 छात्रों को राष्ट्रीय स्तर का नेपटेल सर्टिफिकेशन मिला।

यूनिवर्सिटी का सबसे मजबूत पक्ष एकेडमिक, प्लेसमेंट, रिसर्च एंड क्वालिफाइड फैकल्टी है। जहां इंजीनियरिंग छात्रों के लिए कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- वर्चुसा, हेक्सा वेयर, रेड हेट, सिस्को, एडबल्यूएस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग- व्हाइट कार्बन, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग – वर्चुसा, हेक्सा वेयर, रेड हेट, सिस्को, एडबल्यूएस, व्हाइट कार्बन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग – वर्चुसा, हेक्सा वेयर, रेड हेट, सिस्को, एडबल्यूएस आदि के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित है।

आईईएस यूनिवर्सिटी ने एकैडेमिक्स, स्पोर्ट्स एवं प्लेसमेंट में बेस्ट परफॉरमेंस के बाद अब रिसर्च के मामले में प्रदेश में दूसरा और देश में 5वां स्थान हासिल किया। आईईएस ग्रुप के रिसर्चर्स की टीम लगातार एससीआई, स्कोपस एवं इंडेक्स जैसे रिसर्च जनरल पर काम करती है।

यूनिवर्सिटी में रिसर्च को लेकर पॉजिटिव माहौल बनाए रखने के लिए हम समय-समय पर रिकग्निशन सेरेमनी आयोजित करते हैं, जिससे रिसर्चर्स का उत्साहवर्धन होता है और वे नई रिसर्च के लिए मोटिवेटेड रहते हैं।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button