Accused of knife-barrel attack arrested | चाकू-सरियों से हमले का आरोपी पकड़ा: 40 हजार रुपए लूट…

चाकू-सरियों से हमले का आरोपी पकड़ा
झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में हुई गंभीर मारपीट और लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के दौरान घायल हुए युवक का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चला और अब हाल
.
घटना की गंभीरता को देखते हुए गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय पुलिस टीम बनाई। गठित टीम ने भौड़की क्षेत्र में सघन तलाश की।
इस दौरान आरोपी अंकित कुमार (19) पुत्र शीशराम, उ निवासी नीतडो की ढाणी, भौड़की को दस्तयाब कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
यह थी वरदात
पीड़िता कांता देवी पत्नी रोहिताश निवासी नीतडो की ढाणी, भौड़की ने 31 जुलाई को रिपोर्ट दी थी कि उसका पति 28 जुलाई की शाम करीब साढ़े पांच बजे पैदल घर लौट रहा था। रास्ते में पहले से एक राय कर बैठे दलीप गढ़वाल, सुनील नीतड पुत्र मेधाराम, अंकित पुत्र शीशराम नीतड और 8-10 अन्य लोगों ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने चाकू और सरियों से वार कर रोहिताश को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमले में उसके दोनों जबड़े और दाहिना पैर तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसकी जेब से एटीएम कार्ड और 40 हजार रुपये भी निकाल लिए। घायल रोहिताश ने बार-बार छोड़ने की गुहार लगाई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पीड़िता मौके पर पहुंची और पति को गुढ़ा अस्पताल लेकर गई। वहां से डॉक्टरों ने पहले झुंझुनूं और फिर गंभीर हालत के चलते जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया। वहां कई दिनों तक इलाज चला और अब हालत सुधरने पर डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी है।