बिजनेस

US tariffs will have minor impact on India’s economy: Fitch Affirms India’s BBB- Credit Rating…

  • Hindi News
  • Business
  • US Tariffs Will Have Minor Impact On India’s Economy: Fitch Affirms India’s BBB Credit Rating With Stable Outlook

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत पर 27 अगस्त से 50% अमेरिकी टैरिफ लागू होगा।

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ का भारत की अर्थव्यवस्था पर मामूली असर होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसे आखिर में कम भी किया जा सकता है। फिच ने भारत की क्रेडिट रेटिंग को BBB- पर बरकरार रखा है।

भारत के मजबूत आर्थिक विकास और स्टेबल इकोनॉमी ने इस रेटिंग को सपोर्ट किया है। रेटिंग एजेंसी ने वित्तीय वर्ष 2026 (FY26) में भारत का GDP रेट 6.5% रहने का अनुमान लगाया है, जो FY25 के जैसा है।

हालांकि, फिच ने ये भी बताया है कि भारत के बढ़ते फिस्कल डेफिसिट और सरकारी कर्ज का दबाव क्रेडिट वीकनेस का कारण है।

  • BBB- क्या है : सबसे निचली “इन्वेस्टमेंट ग्रेड” रेटिंग। इसका मतलब है कि कर्ज चुकाने की क्षमता ठीक है, लेकिन आर्थिक दिक्कतों में थोड़ा जोखिम हो सकता है। निवेश सुरक्षित, पर सीमित भरोसा।
  • BBB क्या है: ये BBB- से एक कदम ऊपर। कर्ज चुकाने की क्षमता अच्छी, जोखिम कम, और निवेशकों का भरोसा थोड़ा ज्यादा।

अमेरिका के टैरिफ का मामूली प्रभाव

रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि अमेरिका को होने वाले निर्यात का भारत की GDP में केवल 2% हिस्सा है, इसलिए इन टैरिफ का सीधा प्रभाव मामूली होगा। हालांकि, टैरिफ को लेकर अनिश्चितता का निवेश पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

फिच का मानना है कि ट्रंप की 27 अगस्त तक भारत पर 50% का टैरिफ लगाने की योजना है, लेकिन आखिर में इसे कम कर दिया जाएगा।

S&P ग्लोबल ने भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ाई

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल ने भारत की लॉन्ग-टर्म क्रेडिट रेटिंग को BBB- से बढ़ाकर BBB कर दिया है। वहीं इंडियन इकोनॉमी को लेकर आउटलुक स्टेबल रखा गया है। S&P का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। सरकार लगातार अपने खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा, भारत का आर्थिक विकास भी तेजी से हो रहा है, जो इस अपग्रेड का बड़ा कारण है।

रेटिंग बढ़ने का भारत को क्या फायदा होगा? इसका मतलब ये है कि दुनिया भर के निवेशकों का भारत पर भरोसा बढ़ेगा, क्योंकि रेटिंग बेहतर होने से भारत को कर्ज लेना आसान और सस्ता हो सकता है। साथ ही, ये दिखाता है कि भारत की इकोनॉमी सही दिशा में जा रही है।

वर्ल्ड बैंक ने GDP ग्रोथ का अनुमान 6.3% पर बरकरार रखा वर्ल्ड बैंक ने जून में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.3% पर बरकरार रखा था। पिछले वर्ष यह 6.5% थी। अप्रैल में वर्ल्ड बैंक ने 2025-26 के लिए भारत के विकास अनुमान को जनवरी के 6.7% से घटाकर 6.3% कर दिया था।

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में भारत की 2026-27 की वृद्धि दर 6.5% रहने का अनुमान लगाया है। वर्ल्ड बैंक ने यह भी कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था बना रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button