सुनीता आहूजा लाइफस्टाइल: लग्जरी गाड़ियां, करोड़ों का बंगला, कमाई का सोर्स, जानें गोविंदा की…

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता अपने चुलबुले और बेबाक अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं. वो अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर देती रहती हैं. गोविंदा और सुनीता ने 11 मार्च 1987 में शादी की थी. जब गोविंदा और सुनीता की शादी हुई थी तब सुनीता 18 साल की थीं. सुनीता कई बार बता चुकी हैं गोविंदा से शादी के बाद उन्होंने मिनी स्कर्ट से साड़ी तक का सफर तय किया है.
सुनीता आहूजा की कमाई
दरअसल, सुनीता बांद्रा से थीं और शादी से पहले मिनी स्कर्ट पहनती थी. लेकिन गोविंदा की मां को ये पसंद नहीं था तो उन्होंने मिनी स्कर्ट छोड़ साड़ी पहनना शुरू कर दिया था. सुनीता हमेशा से ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. सुनीता ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए कमाई करती हैं. इसी के साथ उन्होंने गोविंदा के साथ इंवेस्टमेंट भी की हुई है, जिससे उनकी कमाई होती है. रिपोर्ट्स हैं कि सुनीता की 25- 30 करोड़ की प्रॉपर्टी है.
सुनीता के पास BMW 3 है. ये कार उनके पति गोविंदा ने उन्हें करवा चौथ पर गिफ्ट दी थी. सुनीता मुंबई में पति गोविंदा के साथ रहती हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस बंगले की कीमत 16 करोड़ रुपये है. इस बंगेल को तीन फ्लैट्स को मिलाकर बनाया गया है. ये बंगला जुहू में है.
फैशन-लाइफस्टाइल रहती है चर्चा में
सुनीता अपने लाउड फैशन स्टेटमेंट को लेकर भी खबरों में रहती हैं. वो शाइनी आउटफिट, लाउड मेकअप और हैवी जूलरी की वजह से चर्चा में रहती हैं. सुनीता बहुत धार्मिक हैं. वो काफी पूजा पाठ करती हैं. वहीं सुनीता को शराब पीना भी पसंद है. उन्होंने खुद बताया था कि वो पूरी बोतल एक बार में पी जाती हैं. सुनीता ने कहा था कि वो रोज नहीं पीती हैं, लेकिन रविवार के दिन शराब पीती हैं.
सुनीता ने खोला यूट्यूब चैनल
सुनीता इंस्टाग्राम पर तो काफी चर्चा में रहती हैं. अब उन्होंने यूट्यूब चैनल भी खोल लिया है. अब वो यूट्यूब से भी कमाई करेंगी. सुनीता अब यूट्यूब पर व्लॉग वीडियोज बनाती हैं. उनका पहला व्लॉग काफी चर्चा में रहता था. वो काली मां के मंदिर गई थीं. इस दौरान वो काफी इमोशनल भी हो गई थीं.
ये भी पढ़ें- अपने हुस्न से डसने आ रही नागिन, देखें एकता कपूर की Naagin की 10 खूबसूरत तस्वीरें