Money Saving Importance; Aditya Birla Sun Life Mutual Fund | SIP Investment | इंपैक्ट फीचर:…

जयपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड व दैनिक भास्कर ने शनिवार को होटल रेनेस्ट में इनवेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया। अवेयरनेस प्रोग्राम में आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के जोनल स्पीकर ललित शर्मा ने लोगों को अच्छी सेविंग्स की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने SIP और म्यूचुअल फंड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही स्मार्ट निवेश व धोखाधड़ी से बचाव के बारे में भी बताया।
ललित शर्मा ने बताया कि कोविड के बाद लोगों का म्यूचुअल फंड में रुझान बढ़ा है। लोग अब इसमें इन्वेस्ट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज निवेश के कई विकल्प हैं, लेकिन कौनसा विकल्प सबसे अच्छा है। इसके लिए फाइनेंशियल लिटरेसी जरूरी है। यानी कौनसा इन्वेस्टमेंट प्लान सबसे अच्छा होगा, इसे समझना जरूरी है।
इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे पहले अपनी आय व जरूरतों को समझें, ताकि सही जगह और सही समय पर इन्वेस्ट हो। लाइफस्टाइल में किसी तरह की कोई परेशानी न आए और अपने पैसे को भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
पैनल डिस्कशन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
प्रॉपर्टी, गोल्ड और शेयर में इन्वेस्ट करें
ललित शर्मा ने म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के विकल्प के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी, गोल्ड, आर्ट कलेक्शन और शेयर में इन्वेस्ट करने पर इसकी वैल्यू में वृद्धि होगी। बॉन्ड, एनएससी, पीपीएफ व बैंक डिपॉजिट में इनकम जनरेट होगी।
वहीं म्यूचुअल फंड स्कीम में इक्विटी, हाइब्रिड, डेब्ट और लिक्विड स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पैसा आपसे बोलता है कि मुझे आज बचाएंगे तो मैं आपको कल बचाऊंगा। लोग SIP के जरिए छोटा अमाउंट भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।
पैनल डिस्कशन में यंग इन्वेस्टर्स भी शामिल रहे।
किसी भी निवेश से पहले जोखिम, रिटर्न, टैक्स जरूर देखें
अधिकतर लोग निवेश करने से पहले रिस्क के बारे में सोचते हैं। लोगों का सवाल होता है कि पैसे डूब तो नहीं जाएंगे। लेकिन रिस्क हर जगह है। म्यूचुअल फंड में रिस्क के बारे में पहले सोचें तो सही रिटर्न सही समय पर मिलता है। इन्वेस्टर को अपना गोल और उद्देश्य तय करना चाहिए। जोखिम उठाने की क्षमता रखें।
एक जगह पैसा लगाने की बजाय इक्विटी मार्केट, बैंकिंग, रियल एस्टेट, गोल्ड के साथ अन्य श्रेणी में भी लगाएं। इसमें कम रिस्क के साथ अधिक फायदा मिलता है। किसी भी श्रेणी में इन्वेस्ट करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए।
इस तरह शुरू करें निवेश
सबसे पहले अपने फाइनेंशियल पोजिशन देखें, फिर इन्वेस्ट कर सकते हैं। अपने गोल को जानें को जानें खर्चे को जानें, बजट बनाएं हर महीने कितना इमरजेंसी और रिटारयमेंट फंड को प्राथमिकता देना है।
इस दौरान इन्वेस्टमेंट पैनल डिस्कशन में आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के रीजनल हेड मयंक कुमार सिंह, आशीष मोदानी, रोहित कुमार, डॉ. रमेश मालू मौजूद रहे।