राज्य

Initiative to make clay Ganesha | राजसमंद में घर पर बना रहे मिट्टी में गणपति: घर पर ही विसर्जित…

केलवा में महिलाओं की अनूठी पहल, मिट्टी से बनाए गणपति। 

राजसमंद के केलवा गांव में महिलाओं ने मिट्टी के गणपति बनाने की पहल शुरू की। माय भारत के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल स्वच्छ केलवा हरित की ओर मिट्टी के गणपति बनाओ अभियान की शुरुआत की गई।

.

इस दौरान केलवा गांव की महिलाओं ने एक दर्जन से अधिक गणेश मूर्तियों का निर्माण किया।

घर पर ही किया जा सकेगा विसर्जित

युवा मंडल अध्यक्ष लालू राम सिंधल ने बताया कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए की गई है। कार्यक्रम संयोजक मीना रजक ने बताया कि मिट्टी से बनी इन मूर्तियों को घर पर आसानी से विसर्जित किया जा सकता है, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा।

केलवा महिलाओं द्वारा मिट्टी से तैयार की गई गणपति की प्रतिमाए।

मिट्टी के गणेश इको फ्रेंडली भी

कार्यक्रम सहसंयोजक प्रीति साहू ने कहा कि मिट्टी की मूर्तियां नदी, तालाब में भी विसर्जित की जा सकती हैं क्योंकि इनमें कोई हानिकारक रसायन नहीं होता। उन्होंने आमजन से अपील की कि सभी लोग मिट्टी के गणपति बैठाकर इस मुहिम का हिस्सा बनें। इस पहल में मीना रजक, प्रीति साहू, पायल माली, हेमा मीना, सपना टेलर, रेखा टेलर, रवीना टेलर, प्रियंका टेलर, चेष्टा साहू और काव्या रजक सहित महिलाओं ने सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button