कपिल शर्मा के शो में ही राघव चड्ढा ने दे दी थी पापा बनने को लेकर हिंट, अब की अनाउंसमेंट

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है. जिसके बाद से बधाइयों का तांता लग गया है. परिणीति और राघव के फैंस बहुत खुश हैं और पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. मगर आपको बता दें राघव चड्ढा ने कुछ हफ्ते पहले ही परिणीति की प्रेग्नेंसी को लेकर हिंट दे दिया था. जिसके बाद से फैंस बस अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कुछ हफ्तों पहले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गए थे. जहां पर उन्होंने कपिल और उनकी टीम के साथ ढेर सारी मस्ती की थी. जहां पर राघव ने पापा बनने को लेकर एक बात कही थी.
राघव चड्ढा ने दे दी थी हिंट
कपिल शर्मा ने शो में परी और राघव को बताया था कि जब उनकी और गिन्नी की शादी हुई थी तो उनकी मां का दादी मोड ऑन हो गया था. फिर वो राघव से पूछते हैं क्या आपके ऊपर भी ऐसा कोई प्रेशर है. इस पर राघव कहते हैं- देंगे… आपको देंगे. गुड न्यूज जल्द ही देंगे. राघव की ये बात सुनकर परिणीति चोपड़ा का रिएक्शन देखने वाला था. वो हैरान होकर राघव की तरफ देख रही थीं.
कपल ने शेयर किया पोस्ट
परिणीति और राघव ने सोशल मीडिया पर क्यूट सा पोस्ट शेयर करके प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने 1+1=3 और उसके नीचे छोटे-छोटे पैर छपे फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘हमारा छोटा सा यूनिवर्स.. अपने रास्ते पर है असीम आशीर्वाद.’ इसके साथ ही परिणीति ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दोनों हाथ पकड़कर चलते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें परिणीति और राघव साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के दो साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने वाला है.
ये भी पढ़ें: अपने हुस्न से डसने आ रही नागिन, देखें एकता कपूर की Naagin की 10 खूबसूरत तस्वीरें