Tribute paid to former MLA Hansram Gurjar | पूर्व विधायक हंसराम गुर्जर को दी श्रद्धांजलि:…

पूर्व विधायक हंसराम गुर्जर की 20वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
करौली के पूर्व विधायक हंसराम गुर्जर की 20वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पुरानी ट्रक यूनियन स्थित उनके निवास पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
.
श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत हंसराम गुर्जर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। इसके बाद पुष्पांजलि अर्पित कर आरती उतारी गई। वक्ताओं ने स्मरण किया कि 1997 में करौली को जिला बनाने का श्रेय बाबा हंसराम को जाता है।
कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बाद में ट्रक यूनियन स्थित प्रतिमा स्थल पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। हंसराम गुर्जर वर्तमान करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर के पिता थे। कार्यक्रम में विधायक दर्शन सिंह के परिवारजन भी उपस्थित रहे।