परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की 10 बेहतरीन तस्वीरें, देखकर कहेंगे- ये हैं परफेक्ट कपल

परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर 2023 में आप नेता राघव चड्ढा के संग उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की थी. इनकी शादी की रस्में दो दिनों तक चली थीं.
कपल की शादी काफी सुर्खियों में रही थी. इस शादी में फैमिली और दोनों के करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.
इनकी शादी में वैसे तो कई स्पेशल मूमेंट देखने को मिले थे. लेकिन, सबसे प्यारा मूमेंट वो था जब सजी-धजी वोज में राघव बारात लेकर परिणीति से शादी करने पहुंचे थे.
लोगों को राघव का ये अंदाज काफी पसंद आया था. वहीं, परिणीति ने खुद से गाना गाकर दुनियावालों के सामने राघव के लिए अपने प्यार को जाहिर किया था.
परिणीति और राघव की शादा में मनीष मल्होत्रा, आदित्य ठाकरे, सानिया मिर्जा और अरविंद केजरीवाल तक शिरकत करने पहुंचे थे.
2023 में ही राघव और परिणीति ने 13 मई को सगाई की थी. इस कपल ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी.
परिणीति और राघव की पहली मुलाकात काफी साल पहले हुई थी. परिणीति उस दौरान यूके में यूनिवर्सिटी ऑफ मैचनेस्टर में बिजनेस, इकोनॉमिक्स और फाइनेंस की पढ़ाई कर रही थीं.
रिपोर्ट के अनुसार राघव चड्ढा भी उसी दौरान लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान दोनों की थोड़ी-बहुत जान पहचान हुई थी.
रिपोर्ट के अनुसार दोनों की लव स्टोरी तब शुरू हुई थी जब परिणीति पंजाब में चमकीला की शूटिंग कर रही थीं. इसी दौरान राघव उनसे मिलने पहुंचे थे.
कहा जाता है कि यही वो मुलाकात थी जब दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और फिर प्यार हुआ और शादी हो गई.
Published at : 25 Aug 2025 01:19 PM (IST)
Tags :