अपने हुस्न से डसने आ रही नागिन, देखें एकता कपूर की Naagin की 10 खूबसूरत तस्वीरें

शयंती घोष ने नागिन 4 में काम किया था. शयंती को टीवी की ओरिजनल नागिन कहा जाता है. वो अपने लुक्स से कहर ढाती हैं.
जैस्मिन भसीन को भी नागिन 4 में देखा गया था. शो में वो कम समय के लिए थी, उनके बाद रश्मि देसाई ने जगह ले ली थी. जैस्मिन का फैशन सेंस कमाल का है.
रश्मि देसाई अपने लुक्स से कहर ढाती हैं. वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक में रश्मि कमाल कर देती हैं.
अदा खान ने नागिन 1 और 2 में काम किया. अदा को नागिन के रोल में बहुत पसंद किया गया. उनका अंदाज और अदाएं कमाल थी.
अनीता हसनंदानी ने नागिन 3, 4 और 6 में काम किया है. अनीता नागिन के रोल में छा गई. अनीता के किलर लुक्स हर कोई फॉलो करना चाहता है.
तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 में नजर आई थीं. तेजस्वी प्रकाश अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लाइमलाइट में रहती हैं. उनके सिजलिंग फोटोशूट वायरल होते हैं.
सुरभि चंदना को नागिन 5 में देखा गया था. सुरभि ने नागिन के रोल में कमाल क दिया था. नागिन 5 की स्टोरीलाइन काफी पसंद की गई.
निया शर्मा नागिन 4 में नागिन के रोल में थीं. उनके कैरेक्टर का नाम वृंदा था. निया को फैंस ने बहुत पसंद किया था. निया अपने बोल्ड लुक्स सुर्खियां बटोरती हैं.
सुरभि ज्योति तीसरे सीजन में नागिन बनी थी. सुरभि अपनी किलर अदाओं से जलवा बिखरेती हैं. उनकी खूबसूरती के सभी कायल हैं.
मौनी रॉय एकता कपूर की पहली नागिन हैं. उन्होंने नागिन बनकर धमाल मचा दिया था. आजतक उन्हें को पीछे नहीं छोड़ पाया है. दूसरे सीजन में भी वो ही नागिन थीं.
Published at : 25 Aug 2025 01:02 PM (IST)
Tags :