WhatsApp पर मिला वेडिंग कार्ड, खोलते ही खाते से उड़ गए पैसे, स्कैम से खुद को ऐसे रखें सेफ

इंटरनेट और मोबाइल पर इन दिनों स्कैम की बाढ़ आई हुई है. स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. हाल ही में एक नये स्कैम की जानकारी सामने आई है. इसमें स्कैमर्स व्हाट्सऐप के जरिए लोगों को वेडिंग कार्ड भेज रहे हैं. जैसे ही कोई इन वेडिंग कार्ड पर क्लिक करता है, उसके खाते से पैसा उड़ जाता है. दरअसल, इन वेडिंग कार्ड के रूप में स्कैमर्स लोगों के फोन पर APK फाइल्स भेजते हैं, जो उनकी जरूरी जानकारी जुटा लेती हैं.
महाराष्ट्र से सामने आया मामला
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में एक सरकारी कर्मचारी के व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से एक मैसेज में वेडिंग कार्ड आया. इसके कैप्शन में लिखा था, ‘वेलकम, शादी में जरूर आइए.’ जैसे ही कर्मचारी ने उस पर क्लिक किया, कुछ ही देर में उसके खाते से 1.90 लाख रुपये उड़ गए. असल में यह वेडिंग कार्ड न होकर APK फाइल थी. इसकी मदद से स्कैमर्स ने उसकी जरूरी जानकारी और डेटा चुरा लिया, जिसकी सहायता से वो उसके बैंक खाते में सेंध लगाने में सफल हो गए. पीड़ित ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी है.
ऐसे स्कैम से खुद को कैसे बचाएं
इस तरह का यह पहला मामला नहीं था. पिछले साल भी एक मामला सामने आया था, जिसमें स्कैमर्स ने वेडिंग कार्ड के रूप में मालवेयर भेजकर ठगी की थी. अब एक बार फिर ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. इसलिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर खुद को सेफ रखा जा सकता है.
सोशल मीडिया या मेल पर अनजान नंबरों या व्यक्ति से मिले मैसेज को ओपन न करें.
अगर कोई मैसेज संदिग्ध लग रहा है तो हमेशा भेजने वाले को कॉल कर इसे वेरिफाई कर लें.
सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध या अनजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी न दें.
अगर कोई संदिग्ध या अनजान व्यक्ति आपको मैसेज भेज रहा है तो उसे ब्लॉक कर जांच एजेंसियों को इसकी जानकारी दें.