Villagers took the body to the crematorium through dirty water/Bharatpur/Deeg/kaaman/Naunera…

शव को श्मशान ले जाने के लिए ग्रामीणों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा।
डीग जिले के कामां इलाके में नौनेरा गांव की सड़कें जलभराव और कीचड़ से भरी पड़ी हैं। ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोग कीचड़ में होकर शवों को श्मशान घाट तक लेकर जा रहे हैं। रोजाना ग्रामीण कीचड़ में गिर रहे हैं। जिसस
.
गांव के रास्तों पर कीचड़ और गदा पानी जमा
गांव के युवक वीरेंद्र गुर्जर ने बताया कि गांव की सड़कों पर कीचड़ और पानी भरा पड़ा है। आज गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। उनके शव को कीचड़ में होकर श्मशान तक ले जाना पड़ा। गांव के मुख्य रास्तों पर कीचड़ जमा और पानी इकट्ठे होने के कारण आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन, समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीण आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं।
गांव की सड़कों पर बारिश के बाद जमा है गंदा पानी, ग्रामीण गंदे पानी होकर निकलने को मजबूर।
गांव में बीमारियां फैलने का खतरा
गांव के हालत इतने खराब हो चुके हैं कि रोजाना दुपहिया वाहन चालक कीचड़ के कारण फिसलकर गिर रहे हैं। जिससे उन्हें चोट आ रही है। कई बार पंचायत समिति में शिकायत की गई लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। गंदे पानी के कारण गांव में बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। गांव में मच्छरों से हाेने वाली बीमारियों का डर बढ़ता जा रहा है।