लाइफस्टाइल

20 हजार रुपये सस्ता हो गया गूगल का ये प्रीमियम फोन! 16GB रैम के साथ मिलता है 42MP का फ्रंट…

यही नहीं, बैंक ऑफर के तहत इस पर 3,000 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ भी मिल सकता है जिससे इसकी प्रभावी कीमत घटकर लगभग 86,999 रुपये रह जाती है. वहीं एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने पर यह फोन करीब 55,850 रुपये तक में खरीदा जा सकता है, साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मौजूद है.

प्रीमियम फीचर्स से लैस Google Pixel 9 Pro आज भी दमदार स्मार्टफोन माना जाता है. इसमें 6.3 इंच का Super Actua LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1280 × 2856 पिक्सल रेजोल्यूशन और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. डिस्प्ले की मजबूती के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मौजूद है.

फोन को पावर देता है गूगल का Tensor G4 प्रोसेसर जिसे 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का साथ मिलता है. यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 15 पर चलता है और इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. साथ ही, यह फोन IP68 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस फीचर भी प्रदान करता है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 42MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो बेहतरीन और डिटेल्ड शॉट्स कैप्चर करने में सक्षम है.

इसके अलावा Flipkart पर Apple iPhone 16 पर भी जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. दरअसल, iPhone 16 के 128GB वेरिएंट की असल कीमत 79,900 रुपये है लेकिन इसे फ्लिपकॉर्ट पर 74,900 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा अगर आप इस फोन को SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 4 हजार रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल जाएगा. यानी फोन को खरीदने पर आपको सीधे 9 हजार रुपये की छूट मिलेगी.

इसके साथ ही यहां पर Samsung Galaxy S24 FE पर भी शानदार डिस्काउंट मिल रहा है. डिवाइस के 8+128GB वेरिएंट को यहां पर महज 39,999 रुपये में लिस्ट किया गया है जबकी इसकी असल कीमत 59,999 रुपये है. साथ ही फ्लिपकॉर्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको 2 हजार रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा.

Published at : 25 Aug 2025 12:40 PM (IST)

मोबाइल फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button