राज्य

Flood like situation in Karauli due to heavy rain | करौली में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात:…

बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पांचना बांध से सोमवार को चार गेट खोलकर गंभीर नदी में 2650 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

करौली में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पांचना बांध से सोमवार को चार गेट खोलकर गंभीर नदी में 2650 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का वर्तमान जलस्तर 258.05 मीटर है। अधिकतम भराव क्षमता 258.62 मीटर है।

.

इस मानसून सत्र में अब तक बांध से 4919 एमसीएफटी पानी निकाला जा चुका है। यह कुल क्षमता 2098 एमसीएफटी से दोगुना से भी अधिक है। जिले के कई बांध और तालाब लबालब भर गए हैं। नीदर, मामचारी, कालीसिल, फतेहसागर और भूमेंद्र सागर बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में जिले में व्यापक बारिश हुई। पांचना बांध पर 96 मिमी, नादौती में 63 मिमी और श्रीमहावीरजी में 21 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस मानसून सत्र में सबसे अधिक बारिश कालीसिल बांध पर 1295 मिमी और पांचना बांध पर 1033 मिमी हुई है।

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने और सतर्क रहने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button