शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, 500 विकेट लेकर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

बांग्लादेश के ऑलराउंडर प्लेयर शाकिब अल हसन ने रविवार को इतिहास रचा, उन्होंने अपने टी20 करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. ये रिकॉर्ड उन्होंने सीपीएल 2025 (caribbean Premier League) के 11वें मैच के दौरान बनाया. वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम टी20 में 500 विकेट्स और 7000 से ज्यादा रन हैं.
रविवार को खेले गए मैच में एसकेएन पैट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए. एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के लिए शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने अपने 2 ओवरों के स्पेल में मात्र 11 रन दिए और 3 विकेट चटकाए. उन्होंने मोहम्मद रिजवान, काइल मेयर और नवीन बिदेसी को अपना शिकार बनाया.
शाकिब अल हसन के 500 टी20 विकेट्स
38 वर्षीय शाकिब अल हसन ने रविवार को कुल 3 विकेट लिए, अब उनके टी20 में कुल 502 विकेट हो गए हैं. उन्होंने रिजवान के रूप में अपना 500वां टी20 विकेट पूरा किया. वह 500 टी20 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले और दुनिया के 5वें गेंदबाज बन गए हैं.
टी20 में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
- राशिद खान (अफगानिस्तान) – 660
- ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) – 631
- सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) – 590
- इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका) – 554
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 502
ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने शाकिब अल हसन
इसी के साथ शाकिब ने इतिहास भी रचा, वह दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं और 7000 से ज्यादा रन भी बनाए हैं. उन्होंने 457 टी20 मैचों में 7574 रन बनाए हैं, इसमें 33 अर्धशतक शामिल हैं.
शाकिब बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
134 के लक्ष्य का पीछा करते हुए एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के ओपनर ज्वेल एंड्रू ने 28 गेंदों में 28 रन बनाए. करीमा गोर ने नाबाद 52 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई, वहीं शाकिब अल हसन ने 18 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से महत्वपूर्ण 25 रनों की पारी खेली. एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने 19.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की. शाकिब अल हसन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
इस जीत के साथ एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने अंक तालिका में अपना टॉप का स्थान बरक़रार रखा. टीम ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं, 7 अंकों के साथ टीम पहले स्थान पर है.