A young man roaming around wearing ladies clothes was arrested | लेडीज कपड़े पहन कर घूम रहा…

अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस ने देर रात राहगीरों से जबरन वसूली करते नकली किन्नर को गिरफ्तार किया है। युवक महिलाओं के कपड़े पहनकर आने जाने वाले लोगों से वसूली कर रहा था। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक को शांति भंग में
.
कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल कैलाश चंद ने बताया कि थाना क्षेत्र में अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी की ओर से गश्त की जा रही थी। इस दौरान आमजन की ओर से मदार गेट पर महिलाओं के कपड़े पहन कर एक व्यक्ति अवैध रूप से वसूली कर रहा है। थाना प्रभारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और औरत के कपड़े पहनकर युवक खड़ा हुआ दिखाई दिया।
हेड कांस्टेबल ने बताया कि युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपना घर खर्च चलाने के लिए इस तरह वसूली कर रहा है। इस दौरान युवक को टोका तो वह आमजन से लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शिशाखान पीर रोड निवासी जेड(27) पुत्र मशरफ को शांति बंद में गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।