राज्य

Ramdevra Mela Special: Will run from Bhagat Ki Kothi from 22nd | रामदेवरा मेला स्पेशल: भगत की…

जोधपुर रेल मंडल द्वारा रामदेवरा मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक और विशेष ट्रेन की घोषणा की गई है। यह तीसरी मेला स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त से भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार यह पहल रामद

.

खेड़ा ने बताया कि कुल 9 डिब्बों के साथ संचालित की जाने वाली यह ट्रेन भगत की कोठी से रवाना होकर जोधपुर, राइका बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानियां, तिंवरी, ओसियां, मारवाड़ लोहावट और फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन का संचालन इस तरह से होगा –

ट्रेन संख्या 04865 (भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल)

  • संचालन अवधि: 22 अगस्त से 7 सितंबर तक (कुल 17 ट्रिप)
  • प्रस्थान: सुबह 9:10 बजे भगत की कोठी से
  • पहुंचना: दोपहर 1:15 बजे रामदेवरा

वापसी यात्रा: ट्रेन संख्या 04866 (रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल)

  • संचालन अवधि: 22 अगस्त से 7 सितंबर तक (कुल 17 ट्रिप)
  • प्रस्थान: दोपहर 2:00 बजे रामदेवरा से
  • पहुंचना: शाम 5:45 बजे भगत की कोठी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button