राज्य
120 mm rain in the hill station of Sirohi | सिरोही के हिल स्टेशन में 120 एमएम बारिश: रपट पर बही…

सिरोही जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। माउंट आबू में सबसे अधिक 120 मिमी (5 इंच) बारिश दर्ज की गई है। रपट पर एक कार तेज बहाव में बह गई।
सिरोही जिले में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक लगातार बारिश का दौर जारी है। माउंट आबू में सबसे अधिक 120 मिमी (5 इंच) बारिश दर्ज की गई है।
.
पिंडवाड़ा तहसील में रीको इंडस्ट्रीज से झांकर गांव जाने वाले मार्ग पर बनी रपट पर एक कार तेज बहाव में बह गई। रीको के कर्मचारियों ने तुरंत क्रेन मंगवाकर कार में फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि पानी का बहाव इतना तेज था कि कार को निकालना संभव नहीं हो सका।
सिरोही में 81.7 मिमी, शिवगंज में 79 मिमी, पिंडवाड़ा में 68 मिमी, रेवदर में 50 मिमी और आबूरोड में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। शिवगंज तहसील की सुकड़ी नदी में भी पानी का तेज बहाव देखा गया।