वही चेहरा, वैसी ही शख्सियत…पहली बार सामने आए विनोद कांबली के हमशक्ल भाई, देखकर दंग रह जाएंगे…

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में जब-जब विस्फोटक बल्लेबाजों की बात होती है, विनोद कांबली का नाम जरूर लिया जाता है, लेकिन हाल ही में क्रिकेट फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब उनका हमशक्ल भाई पहली बार मीडिया के सामने आया. इस शख्स का नाम है वीरू कांबली, जो हूबहू अपने बड़े भाई विनोद की तरह दिखते हैं. चेहरा, हेयरस्टाइल और दाढ़ी- सबकुछ इतना मिलता-जुलता कि पहली नजर में पहचानना मुश्किल हो जाए कि असली कौन है.
विक्की लालवानी के शो में हुआ खुलासा
यूट्यूबर विक्की लालवानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू किया, जिसमें नजर आए वीरू कांबली. हैरानी की बात ये रही कि वीरू का चेहरा, हेयरस्टाइल और दाढ़ी—सबकुछ हूबहू विनोद कांबली जैसा ही दिखता है. फर्क सिर्फ इतना है कि जहां विनोद कांबली टीम इंडिया के लिए बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे, वहीं उनके भाई वीरू तेज गेंदबाज रहे हैं.
क्रिकेट में नहीं मिली बड़ी सफलता
बचपन से ही बड़े भाई को देखकर वीरू कांबली ने भी क्रिकेट में हाथ आजमाया, लेकिन उन्हें उस मुकाम तक पहुंचने का मौका नहीं मिला, जो विनोद कांबली ने हासिल किया था. आज वीरू की मुंबई के कांजुरमार्ग इलाके में अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग एकेडमी हैं, इस एकेडमी में वीरू यंग क्रिकेटर्स को तराशते हैं.
विनोद कांबली की शानदार विरासत
विनोद कांबली का नाम भारतीय क्रिकेट में उस वक्त छा गया था जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में धुआंधार रन बनाने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई. वे दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार तीन टेस्ट पारियों में तीन अलग-अलग देशों के खिलाफ शतक जड़े थे. हालांकि, उनका करियर लंबा नहीं चला और सिर्फ 23 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी टेस्ट खेला, जबकि उनका अंतिम वनडे साल 2000 में हुआ था, जिसके बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी.
पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े विनोद
विनोद कांबली का जन्म 18 जनवरी 1972 को मुंबई के कांजुरमार्ग में हुआ था. उनके पांच भाई-बहनों हैं. अपने भाई-बहनों में विनोद सबसे बड़े हैं. भाइयों में विद्याधर, विकास और सबसे छोटे वीरेंद्र (वीरू कांबली) हैं. उनकी केवल एक बहन है, जिसका नाम विद्या कांबली हैं.
पिता थे मैकेनिक, लेकिन क्रिकेटर भी
उनके पिता गणपत कांबली भी क्रिकेट से जुड़े हुए थे और वे मुंबई क्लब सर्किट में तेज गेंदबाजी किया करते थे. हालांकि, परिवार चलाने के लिए उन्हें मजबूरी में क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा और उन्होंने मैकेनिक का काम करना शुरू कर दिया.
निजी जिंदगी भी रही सुर्खियों में
विनोद कांबली ने पहली शादी साल 1998 में नोएला लुईस से की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और बाद में दोनो अलग हो गए. इसके बाद 2014 में उन्होंने मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी की. इस कपल के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. कांबली के बेटे का नाम जीसस क्रिस्टियानो कांबली है और बेटी का नाम जोहाना क्रिस्टियानो कांबली.