मनोरंजन

Bigg Boss के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स: एक स्टार ने सिर्फ 3 दिन में 2.5 करोड़ लिए, लिस्ट में एक…

बिग बॉस हमेशा से ही चर्चा में रहता है. शो में कई बड़े-बड़े एक्टर्स एंट्री ले चुके हैं. शो में कई एक्टर्स ने मोटी फीस ली थी. आइए जानते हैं शो में अब तक सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स कौनसे हैं. इस लिस्ट में अमेरिकन एक्ट्रेस का नाम सबसे आगे है.

पामेला एंडरसन 
 
कनेडियन-अमेरिकन एक्ट्रेस पामेला एंडरसन को बिग बॉस 4 में देखा गया था. वो शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पप आई थीं. शो में वो तीन दिन के लिए ही थी. टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक, उन्होंने शो के लिए 2.5 करोड़ (केवल 3 दिन के लिए) रुपये चार्ज किए थे. वो अब तक की हाईएस्ट पेड़ एक्ट्रेस है.

श्रीसंत

एक्स क्रिकेटर श्रीसंत को बिग बॉस 12 में देखा गया था. वो शो में ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे थे और फर्स्ट रनरअप बने थे. उन्होंने शो के लिए 50 लाख प्रति हफ़्ता चार्ज किया था. 


द ग्रेट खली
WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली को शो बिग बॉस 4 में देखा गया था. रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने भी 50 लाख प्रति हफ्ता फीस ली थी. वो शो के रनरअप बने थे.

रिमी सेन
एक्ट्रेस रिमी सेन को बिग बॉस 9 में देखा गया था. खबरें हैं उन्होंने ₹2 करोड़ साइनिंग अमाउंट लिया था. 

दीपिका कक्कड़
दीपिका को बिग बॉस 12 में देखा गया था. वो शो की विनर बनी थी. खबरें हैं कि शो के लिए उन्होंने 15 लाख प्रति हफ्ता चार्ज किया है. 

करणवीर बोहरा 
बिग बॉस 12 में नजर आए थे. उन्होंने शो के लिए 20 लाख प्रति हफ्ता फीस ली  थी.
 
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी बिग बॉस 15 की विनर थीं. उन्होंने 1.7 करोड़ पूरे सीज़न के लिए चार्ज किए थे.

सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विनर थे. उन्होंने शो के लिए 9–10 लाख प्रति हफ्ता लिया था.

अंकिता लोखंडे/ सुम्बुल तौकीर बिग बॉस16/बिग बॉस 17
दोनों एक्ट्रेसेस ने शो के लिए 11–12 लाख प्रति हफ्ते फीस ली थी.


अली गोनी
अली गोनी को बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर देखा गया था. उन्होंने ₹16 लाख प्रति हफ़्ता फीस ली थी. रिपोर्ट्स हैं कि पूरे सीजन के लिए उन्होंने 2.8 करोड़ चार्ज किए थे.

ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: गौतम खाएगा अनुपमा को बर्बाद करने की कसम, बन बठैगा शाह परिवार का दामाद



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button