राज्य

Congratulations again for water release from Bisalpur dam | टोंक के बीसलपुर बांध से पानी की…

बीसलपुर बांध से आज पानी निकासी और बढ़ा दी है।

बीसलपुर बांध में एक दिन बाद ही पानी की आवक बढ़ने से सोमवार सुबह पानी की निकासी भी बढ़ा दी गई है। आज सुबह 7 बजे से दो गेटों को दो-दो मीटर और चार गेटों को एक-एक मीटर खोलकर प्रति सेकेंड 48 हजार 80 क्यूसेक पानी निकासी की जा रही है। जबकि इससे पहले रविवार दो

.

अभी बीसलपुर बांध के गेट नंबर 9,10 को दो – दो मीटर और अन्य गेट नंबर 7,8,11,12 को एक-एक मीटर खोलकर प्रति सेकेंड 48 हजार 80 क्यूसेक पानी की निकासी बनास नदी में की जा रही है। त्रिवेणी 3.70 मीटर बह रही है। बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल ने बताया कि पानी की आवक गत दिनों से बांध में कम होती जा रही है। इसके चलते बांध का जल स्तर 315.50 मेंटेन कर बांध से काफी कम पानी निकासी की जा रही है।

बीते 24 घंटे में 9 एमएम से ज्यादा बारिश

वहीं बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक औसत 9 MM से ज़्यादा बारिश हुई है। इसी के साथ बारिश का आंकड़ा आज जिले के वार्षिक औसत बारिश 654.94 MM के मुकाबले 1027 MM पहुंच गया है। यानि कि जिले में 156.95 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।

सभी बांध लबालब हो चुके है। बीते 24 घंटे में आज सुबह 8 बजे तक सबसे ज्यादा बारिश देवली तहसील के रेनगेज सेंटर पर 41 MM दर्ज की गई है। अन्य जगह भी बारिश हुई है । हालांकि यह बारिश पिछले दो दिनों के मुकाबले कम है।

आज भी बारिश का मौसम बना हुआ है, लेकिन तेज बारिश नहीं हो रही है। कई जगह रुक रुक कर हल्की और रिमझिम, बूंदाबांदी बारिश हो रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button