मनोरंजन

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डेब्यू को लेकर सनी देओल ने शेयर किया नोट, लिख दी ऐसी बात

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ” द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” शो के साथ निर्देशन में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है. मुंबई में हाल ही में एक ग्रैंड इवेंट में इस शो का प्रीव्यू लॉन्च किया गया था. जिसमें अपने बेटे आर्यन खान का हौसला बढ़ाने के लिए शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी भी मौजूद थे. वहीं अब गदर स्टार सनी देओल ने आर्यन खान की अपकमिंग सीरीज़ को लेकर चौंकाने वाली बात कही है,

सनी देओल ने “बैड्स ऑफ बॉलीवुड” की तारीफ की
रविवार को सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की “बैड्स ऑफ बॉलीवुड” का एक प्रीव्यू शेयर किया. इसके साथ ही, अभिनेता ने आर्यन खान की तारीफ करते हुए एक नोट भी लिखा, उन्होंने लिखा, “डियर आर्यन, आपका शो बिल्कुल शानदार लग रहा है! बॉब ने खूब तारीफ की है, आपके पिता को आप पर बहुत गर्व होगा. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं, बेटा. चक दे ​​फट्टे.” बता दें कि सनी के भाई और अभिनेता बॉबी देओल भी आर्यन के शो का हिस्सा हैं.

 


“बैड्स ऑफ बॉलीवुड” कब होगी स्ट्रीम?
यह शो बॉलीवुड पर एक सटायर है, जिसमें रोमांस से लेकर एक्शन तक, सब कुछ दिखाया गया है. इसमें सहर बाम्बा और लक्ष्य लीड रोल में हैं और बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, इस शो की कहानी आर्यन ने खुद लिखी है. प्रीव्यू में सलमान खान, रणवीर सिंह और करण जौहर का कैमियो भी दिखाया गया था. ये शो 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

सनी देओल और शाहरुख खान ने साथ में की थी ये फिल्म
बता दें कि सनी और शाहरुख खान ने यश चोपड़ा की 1993 की फिल्म ‘डर’ में साथ काम किया था, जिसने शाहरुख को जल्द ही स्टार बना दिया था. बताया जाता है कि सनी को लगा कि उनके किरदार को कमतर आँका गया और उन्हें वह पहचान नहीं मिली जिसके वे हकदार थे. उस समय, यश चोपड़ा के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी, जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि एक स्किल्ड कमांडो के रूप में दिखाए जाने के बाद उनके किरदार को इतनी आसानी से क्यों मात दे दी गई थी. इस कारण शाहरुख़ के साथ उनकी अनबन हो गई थी जिसके चलते फिल्म रिलीज़ होने के बाद 16 साल तक दोनों के बीच खामोशी रही, हालांकि, बाद में दोनों ने सुलह कर ली थी.  शाहरुख़ और उनका परिवार सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ देखने के बाद उसकी सफलता के जश्न में भी शामिल हुए थे. 

 

ये भी पढ़ें:-‘वो आ रही है…’, दो साल के इंतजार के बाद Naagin 7 की पहली झलक आई सामने, जानें- कब होगा एकता कपूर के शो का प्रीमियर?



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button