Anupama Spoiler: गौतम खाएगा अनुपमा को बर्बाद करने की कसम, बन बठैगा शाह परिवार का दामाद

अनुपमा में आगे क्या होने वाला होता है इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है. एक बार फिर से अनुपमा शाह हाउस में रुक गई है और उसने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती कर दी है. शो में अभी तक देखने को मिला कि अंश और प्रार्थना की शादी अनुपमा ने धूमधाम से करवा दी है.
शादी के मंडप में अपने परिवार को याद कर प्रार्थना बहुत रो रही होती है. इसी बीच पराग भी वहां पहुंचता है. ऐसे में दोनों बाप-बेटी एक दूसरे को गले लगाकर खूब रोते हैं. हालांकि, जल्द ही शो में भूचाल आने वाला है. शादी के बाद प्रार्थना अब दूसरी अनुपमा बनने वाली है.
अनुपमा बनेगी प्रार्थना का सहारा
अपने बच्चे के साथ-साथ वो शाह परिवार की देख-रेख करेगी. इस दौरान उसका सहारा बनने वाली है अनुपमा और अंश. शो में जल्द ही जन्माष्टमी का त्योहार देखने को मिलने वाला है. इस दौरान अनुपमा परिवार के संग खूब मस्ती करेगी. राही और प्रेम कृष्ण और राधा बनकर परफॉर्मेंस देंगे.
शाह हाउस में घूसने की तैयारी करेगा गौतम
इसी बीच माही को बार-बार एहसास होगा कि वो भरी जवानी में ही विधवा हो चुकी है और उसका दर्द बांटने के लिए उसके पास कोई नहीं है. दूसरी तरफ गौतम कैसे भी करके शाह हाउस में घुसने की तौयारी कर रहा है. जल्द ही वो माही से शादी की बात करेगा. हालांकि, पहले तो माही नजरअंदाज कर देगी.
लेकिन, बाद में गौतम का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लेगी. जल्द ही माही और गौतम शादी कर सबको चौंकाने वाले हैं. ऐसे में रातों रात गौतम अनुपमा का दामाद बन बैठेगा. वहीं, अनुपमा को पता चलेगा कि माही ने जिद की वजह से ये शादी की है. बा भी इस शादी की वजह से शाह हाउस में काफी हंगामा मचा देगी. दूसरी तरफ कोठारी परिवार के लोगों को भी इससे सदमा लग जाएगा.
ये भी पढ़ें:-‘बिग बॉस 19’ में गर्दा उड़ाएंगी नीलम गिरी, भोजपुरी एक्ट्रेस के ये गाने हैं जबरदस्त वायरल