WhatsApp यूजर्स की होने वाली है मौज, स्टेटस अपडेट करने के लिए आ रहा यह तगड़ा फीचर

WhatsApp पर एक के बाद एक नए फीचर्स आते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते कंपनी ने वीडियो कॉल को मजेदार बनाने के लिए तीन नए फीचर्स लॉन्च किए थे. इसके अलावा वॉइसमेल फीचर को भी यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया था. अब कंपनी एक और फीचर पर काम कर रही है. यह फीचर आने के बाद यूजर iOS शेयर शीट की मदद से किसी भी ऐप से मीडिया को सीधे अपने स्टेटस पर अपलोड कर सकेंगे. आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
एंड्रॉयड पर पहले से मौजूद है फीचर
यह फीचर एंड्रॉयड पर पहले से मौजूद है और अब इसे iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. इसकी मदद से यूजर अपने फोन में किसी भी ऐप से डायरेक्ट अपना व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट कर सकेंगे. यह फीचर यूजर्स को किसी भी ऐप से अपना व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट करने का ऑप्शन देता है. इसके लिए अब शेयर शीट में माई स्टेटस का ऑप्शन नजर आने लगेगा. इससे पहले तक स्टेटस अपडेट करने के लिए व्हाट्सऐप में जाना पड़ता था, लेकिन अब इसकी कोई जरूरत नहीं रहेगी.
चरणबद्ध तरीके से रोल आउट हो रहा फीचर
कंपनी यह फीचर चरणबद्ध तरीके से रोल आउट कर रही है. कुछ यूजर्स के लिए फीचर अवेलेबल हो गया है तो कुछ के लिए आने वाले दिन में उपलब्ध हो जाएगा. व्हाट्सऐप के लेटेस्ट फीचर्स का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आप ऐप को अपडेटेड रखें.
वीडियो कॉल के लिए आए ये फीचर
व्हाट्सऐप ने हाल ही में वीडियो कॉल को बेहतर बनाने के लिए फीचर लॉन्च किए हैं. अब वीडियो कॉल को पहले से शेड्यूल किया जा सकता है. साथ ही कॉल टैब्स में भी कुछ सुधार किए गए हैं. इसमें शेड्यूल कॉल्स और उनमें भाग लेने वाले कॉन्टैक्ट्स क्लियरली विजिबल होंगे. इसके अलावा वीडियो कॉल के दौरान बातचीत पर रिएक्शन देने का फीचर भी रोल आउट किया गया है.