People of Tahla village in support of CTH | CTH के समर्थन में टहला गांव के लोग: नेता प्रतिपक्ष…

टहला के ग्रामीण पूर्व मंत्री व नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ विरोध जताते हुए।
अलवर के टहला क्षेत्र के धौली खान स्थित बस स्टैंड के समीप ग्रामीणों ने CTH एरिया में किए गए बदलाव का समर्थन किया है। इस कारण कांग्रेस नेता टीकाराम जूली व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का पुतला जलाया। जो सीटीएच का दायरा बदलने का विरोध कर रहे हैं।
.
ग्रामीणों ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका। ग्रामीण रिंकू मीना ने बताया कि टीकाराम जूली व भंवर जितेंद्र सिंह सीटीएच का विरोध कर रहे हैं। जबकि भाजपा सरकार सीटीएच एरिया से बाहर निकालकर आमजन को राहत पहुंचाने के प्रयास में है। उन्होंने बताया कि वन विभाग में सीटीएच (क्रिटिकल टाइगर हेबिटेट एरिया ) का मतलब बाघ अभ्यारण का वह क्षेत्र जो बाघो के संरक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। जिसे कोर अथवा आंतरिक क्षेत्र भी माना जाता है। जंहा मानव रहित एरिया अर्थात उस एरिया में मानव की कोई दखल अंदाजी नहीं होती है को कहा जाता है। जबकि टहला क्षेत्र में कई ग्राम पंचायत शामिल है, सीटीएच एरिया में रहने से आशंका है कि सड़क,स्कूल, कॉलेज आदि के निर्माण, बिजली, पानी की सुविधाएं बंद कर दी जाती है। आगे गांव खाली करने पड़ते।
अब जो CTH का (ड्राफ्ट) बनाया गया है उसको माननीय सर्वोच्च न्यायालय से लागू करवाने के लिए चाहे दिल्ली तक हमारी आवाज पहुंचनी पड़े हम पहुंचाएंगे यही हमारा उद्देश्य है।