मनोरंजन

War 2 Box Office Collection Day 1: ‘वॉर 2’ 2025 की 5 सबसे बड़ी फिल्मों के पीछे पड़ी, चुन-चुनकर…

YRF के स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म ‘वॉर 2’ आज 14 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए दर्शक कितने बेताब थे इस बात का अंदाजा आप इस फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई से लगा सकते हैं.

फिल्म के साथ रजनीकांत की ‘कूली’ भी रिलीज हुई है. इस महाक्लैश के बीच ‘वॉर 2’ देखने वाले दर्शकों का एक्साइटमेंट कम नहीं हुआ है, तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कमा लिया है और किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्मों की कमाई से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, ‘वॉर 2’ ने 3:10 बजे तक 19.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है, जिसे हम थोड़ी-थोड़ी देर में अपडेट करते रहेंगे.

‘वॉर 2’ की वजह से 2025 की किन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड खतरे में

इस साल रिलीज हुई तमाम बड़ी फिल्मों में से अगर बॉलीवुड की हाईएस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट देखें तो टॉप 5 फिल्में इस तरह से हैं-

  1. छावा- 31 करोड़
  2. सिकंदर- 26 करोड़
  3. हाउसफुल 5- 24 करोड़
  4. सैयारा- 21.5 करोड़
  5. रेड 2- 19.5 करोड़

अब इन फिल्मों में से अभी तक ‘वॉर 2’, ‘रेड 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे नजदीक है. फिल्म का अगला निशाना ‘सैयारा’ है और फिल्म की कमाई की स्पीड देखते हुए लग रहा है कि थोड़ी ही देर में ये भी पीछे हो जाएगी.

इसके बाद फिल्म ‘हाउसफुल 5’, ‘सिकंदर’ और ‘छावा’ के पीछे पड़ती नजर आ रही है. हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कितनों के रिकॉर्ड फिल्म तोड़ पाती है.


‘वॉर 2’ का बजट और स्टारकास्ट

इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया है. ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक फिल्म को 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया है.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button