राज्य

Rainfall slowed down, sticky weather created problems for people | धीमी पड़ी बारिश, चिपचिपा…

सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है लेकिन बारिश नहीं हुई।

चित्तौड़गढ़ में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश अब धीमी पड़ गई है। बारिश की रफ्तार कम होते ही मौसम में हल्का बदलाव महसूस किया जा रहा है। अब दिन में तापमान थोड़ा बढ़ने लगा है और साथ ही उमस भी बढ़ रही है। लोगों को गर्म और चिपचिपा मौसम परेशान कर रहा है।

.

बीते 24 घंटे में केवल 7 मिमी बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ़ शहर में सिर्फ 7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह पहले की तुलना में काफी कम है। हो रही बारिश के बाद अब जब बरसात कम हो गई है, तो लोगों को उमस भरे मौसम का सामना करना पड़ रहा है। हल्की धूप और बादलों के बीच मौसम थोड़ा भारी महसूस हो रहा है।

चित्तौड़गढ़ में रविवार को कुछ देर के लिए हुई थी तेज बारिश।

तापमान में भी आया थोड़ा बदलाव, दिन का पारा बढ़ा

तापमान की बात करें तो रविवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके मुकाबले शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। यानी अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखी गई है। इससे साफ है कि बारिश के बाद तापमान में थोड़ी बढ़त और वातावरण में उमस बढ़ रही है।

26 अगस्त तक बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 26 अगस्त तक जिले में बारिश हो सकती है। इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। इसका मतलब है कि उस दिन सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। हालांकि, यह बरसात लंबे समय तक नहीं चलेगी।

5 मिनट की बारिश ने उमस बढ़ा दी है।

26 अगस्त के बाद चित्तौड़गढ़ में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। बादल छंटने लगेंगे और मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। हालांकि, जैसे ही मौसम खुलेगा और धूप तेज़ होगी, तो एक बार फिर उमस ज्यादा बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों को कुछ दिन और गर्म और चिपचिपे मौसम से जूझना पड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button