Cheteshwar Pujara Net Worth: जानिए कितनी है चेतेश्वर पुजारा की नेटवर्थ, संन्यास के बाद कैसे…

Cheteshwar Pujara Net Worth: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने करियर की दूसरी पारी शुरू करने का संकेत दे दिया है. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पुजारा ने आखिरकार क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब बड़ा सवाल यह है कि क्रिकेट से संन्यास के बाद उनकी कमाई किस रास्ते से होगी.
पुजारा की नेटवर्थ
पुजारा को टेस्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता रहा है. उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले, लेकिन वनडे में सिर्फ 5 बार खेलने का मौका मिला और टी20 इंटरनेशनल में उन्हें कभी जगह ही नहीं मिली. आईपीएल में भी वह ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए और इसी वजह से विराट कोहली या रोहित शर्मा जैसे बड़े ब्रांड नहीं बन सके.
फिर भी, पुजारा ने क्रिकेट से अच्छी-खासी कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 24 करोड़ रुपये है. उनकी मासिक कमाई 15 लाख रुपये के आस-पास आंकी गई है.
बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और घरेलू क्रिकेट से आय
पुजारा ने एक दशक से ज्यादा समय टीम इंडिया के साथ बिताया है और घरेलू क्रिकेट में भी लगातार सक्रिय रहे है. 2022-23 सीजन तक वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बतौर बी ग्रेड खिलाड़ी के रुप में शामिल थे, जिसके तहत उन्हें सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते थे. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी और घरेलू टूर्नामेंट्स से भी उनकी कमाई होती रही है.
आलीशान लाइफस्टाइल
पुजारा ने अपनी कमाई से शानदार कारें और एक आलीशान घर बनाया है. भले ही वह विज्ञापनों की दुनिया में बड़े चेहरों में शामिल नहीं रहे हैं, लेकिन कुछ एंडोर्समेंट्स से भी उनकी आय होती रही है.
संन्यास के बाद कमाई के नए रास्ते
अब सवाल है कि संन्यास के बाद पुजारा क्या करेंगे? इसका जवाब उन्होंने खुद संकेतों में दे दिया है. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर पुजारा कमेंट्री बॉक्स में नजर आए थे. माना जा रहा है कि वह अब बतौर ब्रॉडकास्टर और कमेंटेटर अपनी दूसरी पारी शुरू करेंगे. इसके अलावा, उनके पास कोचिंग के विकल्प भी मौजूद हैं, जहां वह युवाओं को अपनी टेस्ट तकनीक सिखा सकते हैं.