मनोरंजन

तनिष्ठा चैटर्जी को हुआ स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर, बताया पिता का भी कैंसर से हुआ निधन

बॉलीवुड के कई सेलेब्स हैं जो कैंसर को मात दे चुके हैं. उनकी जर्नी मुश्किल रही है मगर उन्होंने हिम्मत की और इस बीमारी  से लड़ पाए. सोनाली बेंद्रे, ताहिरा कश्यप समेत कई सेलेब्स कैंसर से जंग लड़ चुके हैं. अब एक्ट्रेस तनिष्ठा चैटर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर से जूझने की जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. साथ ही बताया कि उन्होंने कैंसर से ही अपने पिता को खोया है.

तनिष्ठा ने अपने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए ये भी बताया कि उनकी 70 साल की मां और 9 साल की बेटी भी उन पर निर्भर हैं. तनिष्ठा ने अपने पिछले 8 महीने की जर्नी के बारे में बताया है जो बहुत मुश्किल रही है.

तनिष्ठा ने शेयर किया पोस्ट
तनिष्ठा ने अपनी एक सोफे पर बैठी हुई फोटो शेयर की है और एक अपनी फीमेल फ्रेंड्स की फोटो शेयर की है जिसमें सब मुस्कुराती नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा- ‘तो पिछले 8 महीने बेहद मुश्किल रहे हैं. मानो कैंसर से अपने पिता को खोना ही काफी नहीं था. आठ महीने पहले मुझे स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला. लेकिन यह पोस्ट दर्द के बारे में नहीं है. यह प्यार और ताकत के बारे में है. इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता. एक 70 साल की मां और 9 साल की बेटी, दोनों पूरी तरह से मुझ पर निर्भर हैं. लेकिन सबसे मुश्किल पलों में, मुझे  ढेर सारे प्यार का एहसास हुआ, जो सामने आता है, जगह बनाता है और आपको कभी अकेला महसूस नहीं होने देता. मैंने इसे अपने अमेजिंग दोस्तों और परिवार में पाया, जिनके अटूट समर्थन ने, सबसे कठिन दिनों में भी, मेरे चेहरे पर सच्ची मुस्कान ला दी.’


तनिष्ठा ने आगे लिखा- ‘एआई और रोबोट्स की ओर दौड़ती इस दुनिया में, असली, पैशनेट लोगों की असीम करुणा ही मुझे बचा रही है. उनकी सहानुभूति, उनके मैसेज, उनकी उपस्थिति, उनकी मानवता ही जीवन को वापस ला रही है. चियर्स टू फीमेल फ्रेंड्स, उस बहनचारे को सलाम जिसने मेरे लिए प्यार, गहरी सहानुभूति और स्ट्रेंथ के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. आप जानती हैं कि आप कौन हैं और मैं आपकी असीम आभारी हूं.’

ये भी पढ़ें: एक महीने बाद भी खूब दहाड़ रही ‘महावतार नरसिम्हा’, 31वें दिन शाहरुख खान की फिल्म को दे दी मात, जानें- कलेक्शन



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button