नए नंबर से चलाते हैं पुराना WhatsApp? जानिए ऐसा करना है सेफ या खतरनाक

असल में व्हाट्सऐप ने इस समस्या का हल पहले से ही निकाल रखा है. इसके अंदर मौजूद Change Number फीचर की मदद से आप बिना नया अकाउंट बनाए अपने पुराने अकाउंट को नए नंबर पर चला सकते हैं. इस तरह आपकी चैट हिस्ट्री और ग्रुप डेटा बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं और सबकुछ पहले की तरह ही काम करता है.
नंबर बदलने की प्रक्रिया काफी आसान है. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप खोलें और सेटिंग मेन्यू पर जाएं. एंड्रॉयड फोन में ऊपर दाईं ओर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करने से सेटिंग का विकल्प दिखेगा जबकि आईफोन में यह ऑप्शन नीचे दाईं ओर होता है. अब अकाउंट सेक्शन खोलें और वहां मौजूद Change Number पर टैप करें. इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार पहले अपना पुराना नंबर और फिर नया नंबर डालें. आगे बढ़ने पर नए नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी डालते ही आपका अकाउंट नए नंबर से एक्टिवेट हो जाएगा.
हालांकि, नंबर बदलने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. सुनिश्चित करें कि आपके नए नंबर पर कॉल और एसएमएस रिसीव हो रहे हों ताकि ओटीपी वेरिफिकेशन में दिक्कत न आए. साथ ही, पुराने नंबर तक भी आपकी पहुंच होनी चाहिए. ध्यान देने वाली एक और बात यह है कि नंबर बदलने का विकल्प सिर्फ स्मार्टफोन पर उपलब्ध है आप इसे न तो व्हाट्सऐप वेब से कर सकते हैं और न ही डेस्कटॉप ऐप से.
इस फीचर की मदद से आपका व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट नहीं होता, बल्कि वही अकाउंट नए नंबर पर चलने लगता है. इतना ही नहीं, आपके कॉन्टैक्ट्स को भी अपने आप नोटिफिकेशन मिल जाता है कि आपने नंबर बदल लिया है. यानी अब नंबर बदलने पर चैट खोने की टेंशन खत्म और बातचीत का सिलसिला पहले जैसा ही जारी रहेगा.
अब बात करते हैं सेफ्टी की. जब आप नया नंबर डालते हैं तो उस पर ओटीपी वेरिफिकेशन अनिवार्य होता है. इसका मतलब है कि केवल वही व्यक्ति नंबर बदल सकता है जिसके पास नए सिम कार्ड की एक्सेस हो. इसी वजह से इसमें हैकिंग या अनधिकृत एक्सेस का खतरा लगभग न के बराबर है. इतना ही नहीं, नंबर बदलने के बाद आपके सभी कॉन्टैक्ट्स को नोटिफिकेशन मिल जाता है कि आपने नया नंबर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इससे कन्फ्यूजन भी नहीं होता और लोग आसानी से आपसे जुड़े रहते हैं.
कुल मिलाकर, पुराने व्हाट्सऐप को नए नंबर पर चलाना पूरी तरह से सुरक्षित है बशर्ते आप इसे आधिकारिक सेटिंग्स से करें. यह न केवल आपका डेटा बचाता है बल्कि आपके कॉन्टैक्ट्स को भी आपके नए नंबर की जानकारी दे देता है. यानी अगर सही तरीके से किया जाए तो यह फीचर फायदेमंद है.
Published at : 25 Aug 2025 07:32 AM (IST)
Tags :