मनोरंजन

Naagin 7 Teaser Out: वो आ रही है, दो साल के इंतजार के बाद ‘नागिन 7’ की पहली झलक आई सामने,…

हिट सुपरनैचुरल फिक्शन शो ‘नागिन’ के हर सीजन ने टीवी पर खूब धमाल मचाया है. वहीं फैंस इसके 7वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब ‘नागिन 7’ की छोटे पर्दे पर वापसी होने जा रही है. फिल्म निर्माता एकता कपूर, , ने आखिरकार दो साल बाद नए सीज़न की अनाउंसमेंट कर दी है. नागिन 7 के मेकर्स ने अपकमिंग शो का टीज़र जारी कर दिया है और फैंस इस अनाउंसमेंट क्लिप को देखने के बाद ‘नागिन 7’ को लेकर और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. चैनल के ऑफिशियल पेज पर हाई ग्रॉफिक विजुअल पर बना एक टीज़र जारी किया गया है.

नागिन 7 का टीज़र
24 अगस्त को, नागिन 7 के मेकर्स ने दर्शकों को सरप्राइज़ देने का फैसला किया और इस सुपरनैचुरल थ्रिलर शो का टीज़र जारी कर दिया. यह टीज़र बस एक वॉइस-ओवर के साथ अनाउंसमेंट है, “वो आ रही है… नागिन, जल्दी ही, कलर्स पर. “

एकता कपूर ने टीजर के साथ लिखा मैसेज
नागिन यूनिवर्स की मेकर एकता कपूर ने इस टीज़र को रीपोस्ट किया और अपने फैंस के लिए एक मैसेज भी लिखा. उन्होंने लिखा, “मेरे सभी प्यारे नागिन फैंस मेरे सभी शोज़ में से आप सबसे ज़्यादा वफ़ादार हैं और शायद मुझे सबसे ज़्यादा ट्रोल भी करते हैं!! तो आप सभी के लिए यह है नागिन 7.”

 


नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस कौन?
टीज़र के साथ, मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस की पहचान का खुलासा नहीं किया है. प्रीमियर की तारीख या अन्य डिटेल्स भी अभी रिवील नहीं किए गए हैं. हालाँकि, इस छोटी सी झलक ने ही फैंस को एक्साइटेड कर दिया हैय इस टीज़र के वायरल होने के बाद, फैंस ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ढेरों कमेंट्स किए. एक फैन ने लिखा, “आखिरकार नागिन 7 आ ही गया.”

पिछले सीज़न की बात करें तो, नागिन 6 का प्रीमियर 12 फ़रवरी, 2022 से 9 जुलाई, 2023 तक हुआ था। इस सीज़न में तेजस्वी प्रकाश ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं नागिन 7 की बात करें तो, फैंस बेसब्री से निर्माताओं द्वारा लीड एक्ट्रेस की अनाउंसमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं. प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय के नाम इंटरनेट पर सामने आ रहे हैं. हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:-War 2 Box Office Collection Day 11: ‘वॉर 2’ की कमाई में दूसरे संडे आई तेजी, क्या बन पाई साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म?



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button