राष्ट्रीय

Himachal Pradesh Heavy rain alert; Landslide | Cloud burst | Flash flood | Scholl closed|…

कांगड़ा के इंदौरा में भारी बारिश के बाद पानी में तैरने लगी गाड़ी

हिमाचल प्रदेश में पूरी रात भारी बारिश हुई। बारिश के बाद सड़क व रास्तों की स्थिति देखते हुए ऊना, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, सोलन, कुल्लू, बिलासपुर और मंडी जिला के सुंदरनगर, जोगेंद्रनगर, मंडी सदर, गोहर, करसोग, कोटली, सरकाघाट, पधर व बालीचौकी सब डिवीजन के स्क

.

कांगड़ा के इंदौरा में कई घर और किसानों की जमीन जलमग्न हो गई है। गाड़ियां पानी में तैरने लगी है। 24 घंटे से जारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड से दो नेशनल हाईवे समेत 482 सड़कें बंद हो गई है। चंबा जिला के भरमौर की सैहली पंचायत में आज सुबह पहाड़ी से भारी लैंडस्लाइड हो गया। इससे एक घर को नुकसान पहुंचा है।

ब्यास नदी पर बने पंडोह डैम का जल स्तर बढ़ने के बाद पानी छोड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय जनता और टूरिस्ट को नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है। चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे भी लैंडस्लाइड के कारण बंद पड़ा है। इससे सड़क किनारे सैकड़ों वाहन, टूरिस्ट और लोकल लोग सड़क खुलने के इंतजार में है।

कल भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन तक बारिश से राहत के आसार नहीं है। आज भी पांच जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया किया है। 26 अगस्त को 7 जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिला में भी यलो अलर्ट दिया गया है।

इंदौरा में भारी बारिश के बाद जलमग्न घर

पठाकोट-भरमौर एनएच पर मैहला में सड़क धंसी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button