राज्य
Mahaarati was performed with 151 lights in Masuria | मसूरिया में 151 ज्योत के साथ हुई महाआरती:…

मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर में बीज के मौके महाआरती की गई।
जोधपुर के मसूरिया स्थित बाबा रामदेव जी के गुरु बालीनाथ जी के मंदिर में 151 ज्योत के साथ महाआरती की गई। इस दौरान मंदिर में बाबा की चरण पादुका का पूजन किया गया। इसके बाद रात बारह बजे अभिषेक किया गया। वहीं सुबह चार बजे जैसे ही महा आरती हुई बाबा के जयकार
.
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया की बाबा की बीज के मौके विशेष आरती की गई। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर प्रशासन की और से 100 स्वयंसेवकों ने सेवाएं दी।
बाबा के दर्शन के लिए रविवार रात से ही शहर के अलग अलग इलाकों से श्रद्धालु पैदल मसूरिया पहुंचने शुरू हो गए। इसमें। बच्चों से लेकर महिलाएं भी पैदल पहुंची।