Weather Today: आफत वाली बारिश, यूपी, दिल्ली, बिहार से लेकर राजस्थान तक, कैसा रहेगा मौसम, जानें

अगस्त माह खत्म होने को है, लेकिन देशभर में बारिश का दौर अभी थमा नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार (25 अगस्त) को मध्यम बारिश की संभावना है. बादलों की आवाजाही दिनभर लगी रहेगी. नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में हल्की बारिश का अनुमान है. वहीं यूपी-बिहार के कई हिस्सों में भी बारिश की संभावना है. पहाड़ों में लगातार आफती बरसात का दौर जारी है.
यूपी में तेज बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तेज बारिश की संभावना है. अयोध्या में भी बारिश से आज मौसम सुहावना होगा. गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली में भी बारिश का अनुमान है. हालांकि बिजली गिरने को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
इनके अलावा आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, बलिया, बस्ती, संतकबीरनगर, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, अमेठी, रायबरेली और कानपुर के साथ ही प्रयागराज में भी आज अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.
बिहार के इन जिलों के लिए अलर्ट
बिहार के करीब 20 जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, इसके बाद मानसून कुछ कमजोर पड़ सकता है. पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर समेत करीब 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
पहाड़ों में बरस रही आफत
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर पिछले कई दिनों से लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आज कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, टेहरी और उत्तरकाशी जिलों में भूस्खलन की आशंका है. हिमाचल के डलहौजी में बादल फटने से बाढ़ आ गई है, जिससे नदियों में पानी का प्रवाह बढ़ गया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें
ओडिशा: वॉटरफॉल में वीडियो बना रहा था यूट्यूबर, अचानक बढ़ा पानी और साथ बहा ले गया, देखें VIDEO