राज्य

3 died in separate incidents in Pali | पाली में अलग-अलग घटना में 3 की मौत: बंदूक के छर्रे लगने…

पाली जिले के जेतपुर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग घटना-दुर्घटना में तीन जनों की मौत हो गई। गलती से बंदूक के छर्रे लड़के की मौत हो गई। वही 16 साल की लड़की ने एक लड़के से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। वही घर से निकली 60 साल की वृद्धा की बॉडी नदी में मिली। ती

.

जेतपुर थाने के SHO राजेन्द्रसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिराणा गांव निवासी कर्मवीर सिंह पुत्र जब्बर सिंह ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनका 25 वर्षीय बेटा नरेंद्र सिंह शनिवार रात को खेत की रखवाली के लिए गया था। जो कही से अवैध टोपीदार बंदूक लाया था। लापरवाही पूर्वक चलाने से उसके छर्रे उसके ख़ुद के लग गए। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की। और मामला दर्जकर जांच शुरू की।

युवक से परेशान नाबालिग ने दी जान पाली जिले के जेतपुर थाना क्षेत्र निवासी एक 16 साल की नाबालिग लड़की ने एक लड़कें द्वारा बार-बार परेशान करने से आहत होकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपा और मामला दर्जकर जांच शुरू की। घटना को लेकर मृतका के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसकी 16 साल की बेटी को खांडी गांव का एक लड़का बार-बार फ़ोन पर परेशान करता था। और धमकी देता है। जिस कारण मेरी बेटी ने परेशान होकर खेत में बनी नाड़ी में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रोहट हॉस्पिटल से पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपा और मामला दर्जकर जांच शुरू की।

नदी में महिला वृद्धा का शव घर से निकली एक 60 साल की वृद्धा का शव रविवार को नदी में मिला। पुलिस ने शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की। घटना को लेकर राखाना निवासी हरिसिंह पुत्र राजू सिंह रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसकी 60 वर्षीय पत्नी मंद बुद्धि थी। जो घर से 22 अगस्त को घर से धिंगाना गई थी लेकिन पहुंची नहीं। तलाशी के दौरान रविवार को उसका शव नदी में मिला। संभवत रपट क्रॉस करते समय पैर फिसलने से वह नदी में गिर गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज किया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर कार्रवाई शुरू की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button