खेल

पुजारा के बाद अब कौन? 5 भारतीय क्रिकेटर जो जल्द कह सकते हैं क्रिकेट को अलविदा

टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर अपने करियर का अंत किया. पुजारा ने इमोशनल नोट के जरिए अपने फैन्स को अलविदा कहा और अब माना जा रहा है कि वह कमेंट्री से क्रिकेट की नई पारी शुरू करेंगे. पुजारा के बाद अब चर्चा इस बात की है कि भारत के कुछ और वरिष्ठ खिलाड़ी भी जल्द ही रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. इनमें अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज शामिल हैं.

अजिंक्य रहाणे

पुजारा के साथी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का करियर भी अब ढलान पर नजर आ रहा है.  2011 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले रहाणे ने अब तक 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेले हैं. आखिरी बार उन्होंने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. 37 साल की उम्र में उनकी टीम इंडिया में वापसी की संभावना बेहद कम मानी जा रही है.

इशांत शर्मा

लंबे कद के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 434 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके. 36 वर्षीय इशांत ने नवंबर 2021 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था, जबकि व्हाइट बॉल क्रिकेट से वह साल 2016 में ही बाहर हो गए थे. अब उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म माना जा रहा है.

मोहम्मद शमी

भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले मोहम्मद शमी ने 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने आखिरी बार जून 2023 में टेस्ट क्रिकेट खेला था. फिटनेस समस्याओं के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज से बाहर रहे थे. 34 साल की उम्र में शमी के सामने करियर जारी रखने की चुनौती बढ़ गई है.

उमेश यादव

अनुभवी पेसर उमेश यादव का करियर भी अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 मैच खेले. उमेश ने जून 2023 में WTC फाइनल में आखिरी टेस्ट खेला था, जबकि उनका पिछला व्हाइट बॉल मुकाबला अक्टूबर 2022 में हुआ था. टीम इंडिया में उनकी जगह अब युवा गेंदबाजों ने ले ली है.

भुवनेश्वर कुमार

स्विंग और डेथ ओवर की गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवनेश्वर कुमार भी अब लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. 2012 में डेब्यू करने वाले भुवी ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मैच खेले हैं. उनका आखिरी टेस्ट जनवरी 2018, आखिरी वनडे जनवरी 2022 और आखिरी T20 नवंबर 2022 में हुआ था. 34 वर्षीय भुवी का टीम इंडिया में दोबारा लौटना मुश्किल लग रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button